दमदार बैटरी के साथ जल्द भारत आएगा Vivo U1 स्मार्टफोन
काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना वीवो यू1 स्मार्टफोन चीन में लाॅन्च कर ही दिया. इस स्मार्टफोन को लेकर कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि इसे कंपनी इस तारीख को पेश कर सकती है...
काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना वीवो यू1 स्मार्टफोन चीन में लाॅन्च कर ही दिया. इस स्मार्टफोन को लेकर कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि इसे कंपनी इस तारीख को पेश कर सकती है. मसलन, कंपनी ने चीन में इसे पेश कर सारी अटकलों से पर्दा उठा दिया है.
Vivo U1 कैमरा और बैटरी
Vivo U1 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है. इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सबसे खास बात ये है कि इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. इसका अपर्चर एफ/2.0 है.
इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा.टेक जगत के मुताबिक, स्मार्टफोन की अन्य अहम खासियतों में 4,030 एमएएच की बैटरी भी शामिल है जो कि गैमिंग एक्सपीरियंस को काफी खास बनाती है.
Vivo U1 कीमत
अब तक वीवो यू1 के तीन वेरिेएंट मार्केट में लॉन्च किए गए हैं. बता दें कि 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये), 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,199 चीनी युआन (करीब 12,600 रुपये) में बेचा जाएगा.
इस स्मार्टफोन को भारत में कबतक लाॅन्च किया जाएगा अभी इस बात को लेकर आधिकारिक तौर से कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन, सोशल मीडिया पर इसकी लॉन्चिंग को लेकर अलग-अलग चर्चाएं की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: VIVO v15 आज होगा लॉन्च, जानिए खूबियां और बहुत कुछ
Vivo U1 स्पेसिफिकेशन
वीवी यू1 की अगर खूबियों की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसमें डुअल सिम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलेगा. इतना ही नहीं इसके अलावा इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया जा रहा है.
इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए जाएंगे. इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है. इतना ही नहीं ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि किसी भी बड़े काम के लिए काफी है.