Twitter Down: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सेवाएं फिर हुई बाधित, परेशान हुए हजारों यूजर्स
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) की सेवाएं शनिवार को एक बार फिर हजारों यूजर्स के लिए प्रभावित हुईं. यूजर्स को ट्विटर लोड करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. ट्विटर इंक (Twitter Inc) ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा है कि हजारों यूजर्स ने उसके प्लेटफॉर्म पर समस्याओं की सूचना दी है, जिसके बाद एक एक्सेस इश्यू को ठीक करने पर काम किया जा रहा है.
नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) की सेवाएं शनिवार को एक बार फिर हजारों यूजर्स के लिए प्रभावित हुईं. यूजर्स को ट्विटर लोड करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. ट्विटर इंक (Twitter Inc) ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा है कि हजारों यूजर्स ने उसके प्लेटफॉर्म पर समस्याओं की सूचना दी है, जिसके बाद एक एक्सेस इश्यू को ठीक करने पर काम किया जा रहा है. कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, "आप में से कुछ के लिए ट्वीट लोड नहीं हो रहे हैं. हम इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और आप जल्द ही टाइमलाइन पर वापस आ जाएंगे."
ट्विटर यूजर्स ने ऑनलाइन आउटेज डिटेक्टर प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर (Down Detector) का सहारा लिया और अपनी शिकायतें दर्ज कीं. आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, शुक्रवार को लगभग 40,000 ट्विटर यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उपयोग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. डाउनडिटेक्टर अपने प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर्स द्वारा प्रस्तुत त्रुटियों सहित अन्य स्रोतों के जरिये आउटेज ट्रैक करता है और स्टेटस रिपोर्ट तैयार करता है. कहा जा रहा है कि ट्विटर की यह समस्या बड़ी संख्या में यूजर्स को प्रभावित कर सकता था.
उल्लेखनीय है कि बीते 9 अप्रैल को फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं कुछेक घंटे के लिए बाधित रही. यह एक महीने से भी कम समय के दरमियां दूसरी बार है, जब इन सोशल मीडिया साइट्स के लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है. मशहूर डेपलपर जेन वॉन्ग ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इस आउटेज का प्रभाव फेसबुक के इंटरनल वेबसाइट पर भी देखने को मिला. यहां तक कि इस दिन फेसबुक के आउटेज डैशबोर्ड में भी समस्याएं देखी गईं. हालांकि कुछ घंटे बाद दोनों की ही सेवाएं बहाल हो गईं. इससे पहले 19 मार्च को दुनियाभर में फेसबुक और इससे संबंधित ऐप्स व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ने तकनीकि समस्याओं के चलते वैश्विक आउटेज का सामना किया था.