ट्रंप का नया T1 स्मार्टफोन: अनलिमिटेड डेटा और 100 देशों में फ्री कॉलिंग, फीचर्स से लेकर मंथली प्लान तक, जानें सब कुछ
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने 'ट्रंप मोबाइल' सर्विस और 'T1' स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत करीब 42,000 रुपये है और यह 'द 47 प्लान' के साथ आता है जिसमें अनलिमिटेड डेटा जैसे फायदे हैं. यह फोन सितंबर 2025 से मिलेगा और मोबाइल सर्विस दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी.
Trump Mobile T1 Smartphone: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारिवारिक बिजनेस ने टेलीकॉम की दुनिया में एक बड़ा कदम रखा है. कंपनी ने सोमवार को अपनी नई मोबाइल सर्विस 'ट्रंप मोबाइल' और एक नए सुनहरे रंग के फोन 'T1' को लॉन्च करने की घोषणा की है.
बताया जा रहा है कि यह फोन अमेरिका में ही बनाया जाएगा और सितंबर 2025 से ग्राहकों को मिलने लगेगा. हालांकि, कंपनी ने अभी से ही इस फोन के लिए ऑनलाइन प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इस फोन और प्लान में क्या कुछ खास है.
T1 फोन की कीमत और बुकिंग
ट्रंप मोबाइल की वेबसाइट पर T1 फोन (मॉडल - 8002) की कीमत $499 (करीब 42,000 रुपये) रखी गई है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो $100 (करीब 8,400 रुपये) का डिपॉजिट देकर इसे अपने लिए रिजर्व कर सकते हैं. फोन की डिलीवरी सितंबर 2025 में शुरू होगी.
T1 फोन के जबरदस्त फीचर्स
वेबसाइट पर जारी तस्वीरों के मुताबिक, यह फोन देखने में काफी प्रीमियम लगता है. इसके किनारे सुनहरे रंग के हैं और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
- स्क्रीन: इसमें 6.8-इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, जिससे फोन चलाने का अनुभव स्मूथ होगा.
- बैटरी: फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 20W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- कैमरा: पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- परफॉरमेंस: यह फोन Android 15 पर चलेगा. साथ ही इसमें 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी.
- अन्य फीचर्स: सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक की सुविधा है. इसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलेगा.
ट्रंप मोबाइल: एक नई तरह की मोबाइल सर्विस
आपको बता दें कि ट्रंप मोबाइल कोई नई टेलीकॉम कंपनी नहीं है जो अपने टावर लगाएगी. यह एक MVNO (मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर) सर्विस है. इसका सीधा मतलब है कि यह अमेरिका में पहले से मौजूद बड़ी कंपनियों जैसे AT&T, वेरिजॉन और टी-मोबाइल के नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों को कवरेज देगी.
एक ही प्लान: 'द 47 प्लान'
ट्रंप मोबाइल ने सिर्फ एक ही प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम 'द 47 प्लान' है.
- कीमत: इस प्लान की कीमत $47.45 (करीब 4,000 रुपये) प्रति महीना है.
- फायदे:
- इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, टेक्स्ट और डेटा मिलता है.
- यह 5G कवरेज देता है, जिसमें 20GB तक हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. 20GB इस्तेमाल होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी.
- 100 देशों में मुफ्त इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है.
- सेना के परिवारों के लिए मुफ्त इंटरनेशनल टेक्स्टिंग और कुछ अन्य खास फायदे भी दिए गए हैं.
- इसके अलावा डिवाइस प्रोटेक्शन (फोन की सुरक्षा), रोडसाइड असिस्टेंस (सड़क पर गाड़ी खराब होने पर मदद) और टेलीहेल्थ (फोन पर डॉक्टरी सलाह) जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
एक अच्छी बात यह है कि ग्राहक अपने मौजूदा फोन में भी ट्रंप मोबाइल का सिम कार्ड डालकर इस नई सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे.