NASA Mars Helicopter: नासा ने मंगल ग्रह की कुछ हैरान कर देने वाल तस्वीरें खींची हैं. नासा ने 18 फरवरी 2021 को मंगल इंजेनयूटी मार्स हेलीकाप्टर (Ingenuity Helicopter) भेजा था. ये हेलीकॉप्टर मंगल ग्रह की सतह पर मौजूद कबाड़ की जांच करता है. 19 अप्रैल 2022 को इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर की 26वीं उड़ान के दौरान नासा के वैज्ञानिकों को यह खूबसूरत नजारा दिखा. इंजीन्यूटी टीम के साइंटिस्ट टेडी जानेटोस ने कहा कि मंगल ग्रह पर हमें पर्सिवरेंस रोवर और लैंडर का लैंडिंग गियर और पैराशूट मिला. इन्जेन्यूटी हेलीकॉप्टर ने रोवर से अलग हुये पैराशूट और कोन के आकार वाले बैकशेल की 10 तस्वीरें खीचकर भेजीं हैं. Black Hole: खगोलविदों का दावा- उन्होंने पहली बार देखा एक अदृश्य ब्लैक होल
मार्स पर्सिवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह के वायुमंडल में प्रवेश करते ही क्रूज स्टेज से अलग हो गया था. 10 मिनट तक इस कैप्सूल ने वायुमंडल में यात्रा की थी. पर्सिवरेंस रोवर ने वायुमंडल के घर्षण से पैदा होने वाली गर्मी बर्दाश्त की थी, लेकिन लैंडिंग सुरक्षित कराई थी.
We spy with our little eyes…rover landing gear!
During the #MarsHelicopter’s 26th flight, it took photos of the entry, descent, & landing gear @NASAPersevere needed to safely land on Mars. You can see the protective backshell & massive dusty parachute. https://t.co/1r5uoc5FyM pic.twitter.com/ePlEASIrr0
— NASA JPL (@NASAJPL) April 27, 2022
यह कैप्सूल पैराशूट की मदद से मंगल की सतह पर उतरा था. उसके बाद कैप्सूल और पैराशूट तब से वहीं पड़े हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी पर्सिवरेंस रोवर ने इन दोनों की तस्वीर ली थी. तब भी कैप्सूल का बैकशेल और पैराशूट इसी तरह से दिखे थे. इनकी दिशा और दशा में ज्यादा अंतर नहीं आया है. इंजीन्यूटी से जब तस्वीरें मिलीं तो और कई जानकारियां भी पुख्ता हो गईं. नासा ने कहा कि इन तस्वीरों के कई सप्ताह के विश्लेषण के बाद ही अधिक सटीक जानकारी मुहैया कराई जा सकेगी.