इस ऐप से पति कर रहे हैं अपनी पत्नियों को ट्रैक, बिना बताए नहीं कर पाएंगी पासपोर्ट का इस्तेमाल

एक ऐसा ऐप बनाया गया है जिससे लोग अपनी पत्नी और बेटियों को ट्रैक कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये आसानी से पता चल जाएगा की आपका पार्टनर कहां है. इस ऐप का नाम 'अब्शर' है. सऊदी अरब में इस स्मार्ट फोन ऐप के जरिये अपने घर की महिलाओं की जासूसी करते हैं...

अब्शेर ऐप, (Photo Credit: Twitter)

एक ऐसा ऐप बनाया गया है जिससे लोग अपनी पत्नी और बेटियों को ट्रैक कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये आसानी से पता चल जाएगा की आपका पार्टनर कहां है. इस ऐप का नाम 'अब्शर' (Absher App) है. सऊदी अरब (Saudi Arabia) में इस स्मार्ट फोन ऐप के जरिये अपने घर की महिलाओं की जासूसी करते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल स्टोर (Apple store) पर मौजूद है.

इस ऐप को साल 2018 में सऊदी सरकार के कहने पर बनाया गया. लॉन्च होने के बाद से ही 'अब्शर' ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. सऊदी अरब में महिलाओं के अपने पति को बिना बताए देश छोड़कर जाने का मामला बढ़ गया था. सऊदी के कानून के मुताबिक महिलाओं को घर से बाहर निकलने के लिए घर के मर्द की परमिशन लेनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें: इस ऐप से पता चलेगा आप सोशल मीडिया पर कितना वक्त गुजार रहे हैं

यह मामला दिसंबर 2018 में सामने तब आया जब, सऊदी अरब की एक महिला ने घर से बगावत करने की कोशिश की और इस ऐप की वजह से पकड़ी गई. अगर कोई महिला बिना बताए पासपोर्ट का इस्तेमाल करती है, तो उसके पति को नॉर्टीफिकेशन आ जाएगी. इस ऐप से महिलाओं की आजादी खतरे में पड़ गई है. महिलाओं ने इसके खिलाफ बगावत कर दी है और इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल से हटाने की मांग की है.

 

Share Now

\