Sandes App: WhatsApp को टक्कर देने आया नया भारतीय एप संदेश, जानिए आम यूजर्स के लिए सरकार कब करेगी लॉन्च

आज के दौर में सोशल मीडिया एप का चलन बड़ी तेजी से बढ़ा है. हालांकि प्राइवेसी सहित तमाम चीजों को लेकर सवाल जरूर उठता रहा है. व्हॉट्सएप पिछले काफी समय से कुछ मसलों को लेकर खासा चर्चा में रहा है. इसी बीच व्हॉट्सएप को टक्कर देने के लिए नया भारतीय एप संदेश बाजार में आ रहा है. यह स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग एप है. हालांकि यह एप आम यूजर्स के लिए जल्द ही सरकार लॉन्च कर सकती है.

संदेश एप (Photo Credits-Instagram)

नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021. आज के दौर में सोशल मीडिया (Social Media) एप का चलन बड़ी तेजी से बढ़ा है. हालांकि प्राइवेसी सहित तमाम चीजों को लेकर सवाल जरूर उठता रहा है. व्हॉट्सएप ( WhatsApp)  पिछले काफी समय से कुछ मसलों को लेकर खासा चर्चा में रहा है. इसी बीच व्हॉट्सएप को टक्कर देने के लिए नया भारतीय एप संदेश (Sandesh App) बाजार में आ रहा है. यह स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग एप है. हालांकि यह एप आम यूजर्स के लिए जल्द ही सरकार लॉन्च कर सकती है.

बता दें कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मौजूदा समय में संदेश एप का इस्तेमाल कुछ सरकारी अधिकारी ही कर रहे हैं. वैसे केंद्र ने पिछले वर्ष व्हॉट्सएप जैसे एप पर काम करने की जानकारी दी थी. माना जा रहा है कि यह एप बनकर तैयार हो गया है. इसे अभी सरकारी अफसरों को इस्तेमाल करने दिया गया है. कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि संदेश एप अभी टेस्टिंग फेज में है. यह भी पढ़ें-Desktop से WhatsApp खातों को जोड़ने वालों को करना होगा फेस या फिंगरप्रिंट अनलॉक का इस्तेमाल

वहीं संदेश एप का लोगो को GIMS.gov.in की वेबसाइट पर मौजूद है. इस एप में अशोक चक्र आप देख सकते हैं. जिसमें तीन लेयर्स दिए गए हैं जो मिलने के बाद तिरंगा बनाते हैं. इस एप को जल्द ही आम जनता को इस्तेमाल करने की अनुमति सरकार की तरफ से दी जा सकती है. डेटा चोरी को लेकर कई तरह की सवाल खड़े होते रहे हैं ऐसे में यह एप कुछ हद तक इन चीजों पर लगाम जरूर लगाएगा.

रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है संदेश एप को ड्रॉयड और आईफोन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए सरकार ला सकती है. जिसमें चैटिंग, वॉयस कॉलिंग की सुविधा मौजूद है. इसे नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर कंट्रोल करने वाला है. संदेश एप अभी ट्रायल स्टेज पर होने के कारण अगर सब ठीक रहता है तो इसे आम यूजर्स के बाजार में उतारने की घोषणा सरकार कर देगी.

Share Now

\