Samsung Galaxy S20 FE: सैमसंग मंगलवार को भारत में लॉन्च करेगा गैलेक्सी एस20 एफई, कीमत 50 हजार रुपये के करीब रहने की उम्मीद
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: सैमसंग (Samsung) मंगलवार को भारत में अपने मशहूर स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन (एफई) (Samsung Galaxy S20 FE)  को लॉन्च करेगा.  इसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब रहने की उम्मीद है. इंडस्ट्री सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यह अफोर्डेबल प्रीमियम डिवाइस युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए नए वाइबरेंट रंगों में उपलब्ध होगा.

गैलेक्सी एस20 एफई की बिक्री सैमसंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ए-कार्मस पोर्टल्स और रिटेल स्टोर्स पर होगी. कम्पनी ने बीते महीने इस फोन का वैश्विक लॉन्च किया था और इसके 5जी वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर रखी गई थी. यह भी पढ़े: सैमसंग ने ‘मॉन्स्टर’ बैटरी के साथ गैलेक्सी M51 भारत में किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

इस फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का इंफेनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120हट्ज का सुपर स्मूथ स्क्रोलिंग है। इसमें एआई पावर्ड कैमरा है तथा यह एडवांस्ड एक्सीनोस 990 चिपसेट पर संचालित होता है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी है.