कुंभ मेला 2019: श्रद्धालुओं के लिए रिलायंस जियो का बड़ा तोहफा, लॉन्च हुआ ‘KUMBH JIOPHONE’, मिलेगी यह सुविधाएं

रिलायंस की यह नई पेशकश कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात होगी. कुंभ जियोफोन से श्रद्धालुओं को कुंभ मेले से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी एक साथ मिलेगी.

कुंभ जियोफोन (Photo Credit-Twitter)

प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नए 'कुंभ जियोफोन' (KUMBH JIOPHONE) की पेशकश की है. रिलायंस की यह नई पेशकश कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात होगी. कुंभ जियोफोन से श्रद्धालुओं को कुंभ मेले से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी एक साथ मिलेगी. कुंभ जियोफोन कुंभ की हर जानकारी से लैस है. इससे आपको बस, ट्रेन आदि की जानकारी के साथ-साथ कुंभ का लाइव प्रसारण भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं किस दिन, कौन सा स्नान है इसकी जानकारी भी 'कुंभ जियोफोन' से प्राप्त कर सकते हैं.

'कुंभ जियोफोन' में स्पेशल ट्रेनों और बसों की रियल-टाइम ट्रेवल सुचना मिलेगी. साथ ही, इसमें इमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध रहेंगे. इतना ही नहीं  रिलायंस का यह नया फोन आपको आपके बिछड़े नाते-रिश्तेदारों से मिलाने में भी मदद करेगा. 'कुंभ जियोफोन' में 'फैमिली लोकेटर' नाम से एक विशेष फीचर दिया गया है जिससे आप अपने रिश्तेदारों की लोकेशन की खबर रख सकेंगे.

यह भी पढ़ें- कुंभ 2019: कौन हैं नागा साधु? कहां से आते हैं, कहां चले जाते हैं? जानिए इनकी पूरी कहानी

कुंभ की प्रत्येक जानकारी से लैस है कुंभ जियोफोन

इस फोन को खास तौर पर कुंभ के लिए ही बनाया गया है इसीलिए इसमें कुंभ से जुड़ी हर जानकारी और सूचना यूजर्स को मिलती रहेगी. इसमें आपको रियल-टाइम ट्रैवल इन्फॉर्मेशन (स्पेशल ट्रेन्स, बस आदि) के साथ टिकट बुकिंग और रिसीविंग के भी अपडेट्स मिलेंगे. इसके अलावा रास्तों की जानकारी और मैप की सुविधा भी मिलेगी.

लाइव वीडियो प्रसारण

कुंभ जियोफोन के यूजर्स कुंभ Jio TV पर कुंभ मेले के कार्यक्रमों का विडियो प्रसारण देख सकेंगे. भक्ति संगीत के लिए 'कुंभ जियोफोन' में कुंभ रेडियो भी उपलब्ध है. जियोफोन में यू-ट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप जैसे प्रमुख सोशल मीडिया ऐप्स पहले से ही मौजूद हैं. कुंभ के दौरान श्रद्धालु इन ऐप्स के जरिए देश-विदेश में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से सीधे जुड़ सकेंगे.

इतनी है कीमत 

'कुंभ जियोफोन' एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 501 रुपये में उपलब्ध है. इसके लिए आप किसी भी कंपनी के कोई भी 2जी/3जी या 4जी फोन को 'कुंभ जियोफोन' से बदल सकते हैं. इस ऑफर के तहत एक्टिवेशन के समय कुंभ जियोफोन के लिए रिफंडेबल सिक्यॉरिटी के रूप में 501 रुपये देने होंगे और साथ ही 594 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें उसे 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा.

Share Now

\