मुंबई: म्यूजिक एप(Music App) जियोम्यूजिक(JioMusic) और सावन(Saavn) ने मिलकर एक नया म्यूजिक प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसका नाम जियोसावन(Jiosaavn) है. 4.5 करोड़ से अधिक गानों(Songs) के संग्रह के साथ जियोसावन यूजर्स(Users) को बेहतरीन अनुभव उपलब्ध कराएगा. यह सेवा भारत में एक फ्रीमियम मॉडल(Freemium Model) पर उपलब्ध होगी, जिसकी सभी यूजर्स तक पहुंच होगी.
रिलायंस जियो के निदेशन आकाश अंबानी ने कहा, "जियोसावन भारत में संगीत स्ट्रीमिंग उद्योग के लिए एक बदलाव की तरह है. देश लगातारत टेक नवाचार में आगे बढ़ रहा है और डिजिटल सेवाओं को अपना रहा है."
JioMusic, Saavn announce 90 days free service for Jio users on the new app #ETIndustryNews https://t.co/uzXV6cRTse
— ET Industry News (@ETIndustryNews) December 4, 2018
यह भी पढ़ें: BSNL यूनियन का केंद्र पर आरोप, कहा- JIO का संरक्षण कर रही है सरकार, तीन दिसंबर से हड़ताल की घोषणा
सावन के सह संस्थापक परमदीप सिंह(Paramdeep Singh) का कहना है कि यह भारत(India) में म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए एक नए युग की तरह होगा.