Reliance Jio का हॉलिडे हंगामा ऑफर, 399 रुपये की प्रीपेड प्लान पर 100 रुपये की छूट

रिलायंस जियो ने प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को छूट देने का ऐलान किया है. जियो का 399 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 100 रुपये की छूट के साथ 299 रुपये उपलब्ध होगा.

रिलायंस जियो (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को छूट देने का ऐलान किया है. रिलायंस जियो ने  एक नया प्री-पेड 'हॉलीडे हंगामा' ऑफर निकाला है जिसमें ग्राहकों को 399 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 100 रुपये की छूट के साथ 299 रुपये उपलब्ध होगा. सूत्रों के अनुसार, यह छूट 50 रुपये का तत्काल रिचार्ज करने पर मिल सकता है और इसका दावा माई जियो एप के भीतर फोन पे के माध्यम से 50 रुपये के रिचार्ज वॉउचर के कैशबैक के जरिए किया जा सकता है.

बता दें कि सितंबर 2016 में लॉन्चिंग के बाद से ही रिलायंस कंपनी ने कई बड़े धमाकेदार ऑफर मार्किट में पेश कर के टेलीकॉम इंडस्ट्री में कंप्टीशन को बढ़ा दिया है. अब जियो के इस ऑफर के आने के बाद बाजार में प्रतिस्पर्धा अवश्य बढ़ सकती है. रिलायंस जियो का 100 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दो पार्ट में मिलेगा. पहला उन प्रीपेड यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक वाउचर मिलेगा, जो जियो एप के माध्यम से रिचार्ज करेंगे.

जियो के 299 रुपये के रिचार्ज पर 126 जीबी डाटा 84 दिनों के लिए वैध होगा.

रिलायंस जियो की इस पेशकश का मकसद यह है कि लोग छुट्टियों में अपनी यात्रा के दौरान आसानी से रिचार्ज करवा सकें. यह ऑफर सीमित समय के लिए है, क्योंकि यह एक जून से 15 जून तक ही उपलब्ध रहेगा.

Share Now

\