Redmi Note 9 Pro Max India Sale: Xiaomi के स्वामित्व वाले रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन की सेल अमेजन डॉट इन (Amazon.in) और एमआई डॉट कॉम (Mi.com) पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन को 298 रुपए और 398 रुपए के अनलिमिटेड एयरटेल पैक और डबल डेटा बेनिफिट के साथ बेचा जा रहा है. हालांकि देश में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के कारण एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध नहीं है.
इस स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो Xiaomi के Redmi Note 9 Pro मैक्स में 2400x1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का FHD + डॉट डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा है.
क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 720 जी चिपसेट द्वारा संचालित हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जिंग की सुविधा और 5,020mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन को ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है. इसके अलावा इस हैंडसेट के तीन वैरिएंट- 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. यह भी पढ़ें: नैवआईसी स्पोर्ट के साथ रेडमी नोट 9 प्रो, नोट 9 प्रो मैक्स लॉन्च
इन खासियतों के अलावा इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.0, GPS / A-GPS की सुविधा है. NavIC, USB टाइप- C पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक दिए गए हैं. बात करें इस स्मार्टफोन के कीमत की तो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स 6 जीबी और 64 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए है, जबकि 6 जीबी और 128 जीबी के लिए 17,999 कीमत रखी गई है और 8 जीबी और 128 की कीमत 19,999 रुपए है.