XXX वेबसाइट देखने वालों सावधान! Google और Facebook आप पर ऐसे रख रहा है नजर
अगर आपको पोर्न (Porn) देखने की आदत है तो जरा संभाल जाईए. हाल ही में हुए एक रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसे जानकर आपकी चिंता बढ़ सकती है. दरअसल गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और यहां तक कि ओरेकल क्लाउड (Oracle Cloud) भी आपकी पोर्न (XXX) की देखने की आदतों पर चुपके-चुपके नजर रखता है.
न्यूयॉर्क: अगर आपको पोर्न (Porn) देखने की आदत है तो जरा संभाल जाईए. हाल ही में हुए एक रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसे जानकर आपकी चिंता बढ़ सकती है. दरअसल गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और यहां तक कि ओरेकल क्लाउड (Oracle Cloud) भी आपकी पोर्न (XXX) की देखने की आदतों पर चुपके-चुपके नजर रखता है. यहा तक की अगर आप 'इंकॉग्निटो मोड' (Incognito mode) का इस्तेमाल कर पोर्नोग्राफी देख रहे हैं तो भी खतरा बरकरार है.
माइक्रोसॉफ्ट, कानेर्गी मेलन यूनिवर्सिटी और पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी ने मिलकर एक रिसर्च किया जिसमें पता चला कि 93 प्रतिशत वेब पेज ऐसे हैं, जो यूजर्स के डेटा को थर्ड पार्टी संगठनों के लिए ट्रैक और लीक करते हैं. इसके लिए 'वेबएक्सरे' नामक एक उपकरण का उपयोग किया गया था. जिसके जरिए 22,484 पोर्न वेबसाइटों की जांच की गई थी.
यह भी पढ़े- Google आपके बिहेवियर के अलावा आपकी बातों पर भी ऐसे रखता है नजर!
इस रिसर्च में दावा किया गया है कि गैर-पोर्नोग्राफी-विशिष्ट सेवाओं में से गूगल 74 प्रतिशत साइटों को ट्रैक करता है, ओरेकल 24 प्रतिशत और फेसबुक 10 प्रतशित साइटों को ट्रैक करता है. जबकि पोर्नोग्राफी-विशिष्ट ट्रैकरों में शीष दस में ईएक्सओ क्लिक (40 प्रतिशत), जूसीएड (11 प्रतिशत) और इरो एडवरटाइजिंग (9 प्रतिशत) शामिल है.
'इंकॉग्निटो मोड' का इस्तेमाल अमूमन इंटरनेट गतिविधियों को छिपाने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि इससे आपके कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल आदि में ब्राउजिंग हिस्ट्री सेव नहीं होती. हालांकि रिसर्चर्स ने जांच में पाया कि जब भी कोई व्यक्ति इंकॉग्निटो मोड में इंटरनेट पर पोर्न देखता है तो केवल उसकी ब्राउजिंग हिस्ट्री सेव नहीं होती. लेकिन वह जिन साइटों पर जाता है, उसका पता थर्ड-पार्टी ट्रैकर्स को चल जाता है. और वह इससे जुड़े डॉटा को किसी अन्य को भी बेच सकता हैं.