बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने तकनीकी जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. इस इंजीनियर को गूगल से 1.6 करोड़ रुपये का शानदार पैकेज मिला है, और खास बात यह है कि उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई भी नहीं की है. उनकी सैलरी स्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
सैलरी का ब्योरा
गूगल से मिले इस ऑफर में ₹65 लाख का बेस सैलरी पैकेज, ₹9 लाख का सालाना बोनस, ₹19 लाख का साइनिंग बोनस और ₹5 लाख का रिलोकेशन बोनस शामिल है. पहले साल में कुल पैकेज ₹1.64 करोड़ तक पहुंचता है, जो इस सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एक बड़ा छलांग माना जा रहा है.
किसने शेयर की सैलरी स्लिप?
जेपी मॉर्गन के डेवलपर, कार्तिक जोलापारा ने यह सैलरी स्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर की. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "10 साल के अनुभव का कमाल, पागलपन भरे ऑफर." यह देखते ही पोस्ट वायरल हो गई और इसे लेकर ऑनलाइन यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ देनी शुरू कर दीं.
what 10YOE can get you :P
- crazy offers pic.twitter.com/1RVG5QRo8N
— Kartik Jolapara (@codingmickey) September 28, 2024
अनुभव से मिली सफलता
गौर करने वाली बात यह है कि यह इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के बजाय किसी अन्य क्षेत्र से हैं, और फिर भी उन्हें गूगल से इतनी बड़ी नौकरी का ऑफर मिला. उनके पास 10 साल का अनुभव है और उन्होंने एक तीसरे स्तर के कॉलेज से पढ़ाई की है. यह घटना बताती है कि किसी भी बड़े नामी कॉलेज से डिग्री होना ही सफलता की गारंटी नहीं है, बल्कि अनुभव और मेहनत से भी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस खबर पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे सामान्य बताया, तो कुछ ने इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा. कार्तिक ने खुद भी इस ऑफर को "कूद" के रूप में देखा और कहा कि इतने बड़े पैकेज का ऑफर उनके लिए आश्चर्यजनक था.