Oneplus Watch: अगले साल की शुरूआत में आएगी वनप्लस वॉच, सीईओ ने की पुष्टि
वनप्लस (Oneplus) के सीईओ पीट लाउ (Pete Lau) ने पुष्टि की है कि कंपनी एक स्मार्टवॉच (Smartwatch) पर काम कर रही है जो अगले साल की शुरूआत में लॉन्च होगी.
नई दिल्ली, 23 दिसंबर : वनप्लस (Oneplus) के सीईओ पीट लाउ (Pete Lau) ने पुष्टि की है कि कंपनी एक स्मार्टवॉच (Smartwatch) पर काम कर रही है जो अगले साल की शुरूआत में लॉन्च होगी. लाउ ने मंगलवार की देर रात एक ट्वीट (Tweet) कर कहा, "आप में से कई लोगों ने कहा कि आप लोग एक वॉच चाहते थे. आप लोगों ने आपने सप्ताहांत में सुना होगा कि हम एक वॉच बना रहे हैं. इसके अगले साल की शुरूआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. इच्छाएं पूरी होती हैं." हालांकि लॉन्च की तारीख का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है. ऐसे में अगले वर्ष की पहली तिमाही में वनप्लस वॉच के आने की उम्मीद की जा रही है.
वनप्लस वेयर ओएस (Oneplus wear os) में सुधार के लिए गूगल के साथ मिलकर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि वनप्लस वॉच गूगल (Oneplus watch google)के प्लेटफॉर्म पर चलेगी. इसके अलावा स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन वियर सिस्टम-ऑन-चिप की सुविधा होने की संभावना है. यह हाल ही में लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन वियर 4100 हो सकता है. यह भी पढ़ें : OnePlus 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले फीचर्स की जानकारी हुई लीक, 50 मेगापिक्सल कैमरा सहित होंगी ये खास खूबियां
वनप्लस वॉच में बैटरी बचाने के लिए ओएलईडी डिस्प्ले और हार्ट रेट सेंसर (Heart rate sensor), ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर (Blood oxygen monitor) और सॉफ्टवेयर-आधारित सुविधाओं जैसे स्लीप पैटर्न एनॉलिसिस जैसी कई चीजें शामिल हो सकती हैं. 2016 में वनप्लस ने पुष्टि की थी कि कंपनी स्मार्टवॉच विकसित कर रही है. लाउ ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित 'कन्वर्ज' टेक कॉन्फ्रेंस में कहा था, "हमने इसका डिजाइन पूरा कर लिया था."