OnePlus 8 Pro's X-Ray Camera Banned: कपड़ों के आर-पार देखने वाले इस चीनी फोन के कैमरे को किया गया बैन
हाल ही में प्रीमियम चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के एक स्मार्टफोन में लगे एक्सरे सेंसर कैमरे से बवाल मच गया था. इस घटना के पश्चात् इसे देश में बैन कर दिया गया है. देश में लॉकडाउन के दौरान वनप्लस ने बीते महीने मई में वनप्लस 8 प्रो को लांच किया था. इस मोबाइल फोन के रियर पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जिनमें फोटोक्रोम लेंस भी शामिल है.
नई दिल्ली: हाल ही में प्रीमियम चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के एक स्मार्टफोन में लगे एक्सरे सेंसर कैमरे से बवाल मच गया था. इस घटना के पश्चात् इसे देश में बैन कर दिया गया है. देश में लॉकडाउन के दौरान वनप्लस ने बीते महीने मई में वनप्लस 8 प्रो (Oneplus 8 Pro) को लांच किया था. इस मोबाइल फोन के रियर पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जिनमें फोटोक्रोम लेंस भी शामिल है. इस मोबाइल फोन के कैमरे में मौजूद इन-बिल्ट एक्सरे सेंसर से यह आदमी के कपड़ों व प्लास्टिक के अंदर से भी फोटो खींच सकता था, जिसके वजह से देश में काफी आक्रोश फैल गया था.
बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से एक सॉफ्टवेयर अपडेट नए डिवाइस के लिए रोलआउट किया गया है और इस अपडेट के बाद फोन का कैमरा चीजों और कपड़ों के आर-पार नहीं देख सकेगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इनमें से एक तस्वीर ने यूजर्स को काफी चौंका दिया था. इस तस्वीर में टीशर्ट के अंदर लिखा एक टेक्स्ट कैमरा की मदद से पढ़ा जा सकता था. वनप्लस मोबाइल में इस फीचर का सर्वप्रथम पता यूएस के टेक कॉमेंटेटर बेन जेस्किन ने लगाया था.
यह भी पढ़ें- TikTok को मोबाइल फोन से हटाने के निर्देश वाला ईमेल कर्मचारियों को गलती से गया: अमेजन
सॉफ्टवेयर में किए गए बदलाव के चलते अब ऑब्जेक्ट्स या कपड़ों के आर-पास फोन कैमरा की मदद से नहीं देखा जा सकेगा. वनप्लस का नया अपडेट बुधवार को ऑफिशल ब्लॉग पोस्ट में अनाउंस किया गया है.