Salesforce Layoffs: अब IT सेक्टर की इस कंपनी में होगी छंटनी, जानिए क्या है वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेल्फोर्स इंक (Salesforce Inc) ने कहा कि वह अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs) करेगी.

Salesforce (Photo Credit : Twitter)

Salesforce Layoffs:  देश और दुनिया में आए दिन कई टेक कंपनी (Tech Company) अपने कर्मचारियों को किसी न किसी बहाने के जरिये नौकरी से बाहर (Layoffs) का रास्ता दिखा रही हैं. इसके पीछे आर्थिक मंदी की आशंका को आधार बताया जा रहा है. Pinterest Lays Off 150 Employees: लगभग 150 कर्मचारियों की छंटनी करेगा पिंटरेस्ट

सेल्सफोर्स ने 10% कटौती करने की अपनी योजना के हिस्से के रूप में छंटनी का एक और दौर शुरू किया है. कंपनी के इस फैसले से ज्यादातर बिक्रीकर्ता प्रभावित होंगे. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, "ये जनवरी में घोषित कटौती का एक हिस्सा हैं."

सीईओ मार्क बेनिओफ ने कहा कि महामारी के दौरान कंपनी ने बहुत से लोगों को काम पर रखा था. "महामारी के दौरान हमारे राजस्व में तेजी आने के कारण, हमने इस आर्थिक मंदी का सामना करने के लिए बहुत से लोगों को काम पर रखा और मैं अब इसकी जिम्मेदारी लेता हूं."

सेल्सफोर्स पर एक्टिविस्ट निवेशकों की लागत में कटौती का दबाव रहा है. पिछले हफ्ते इलियट मैनेजमेंट ने घोषणा की कि उसने सेल्सफोर्स में अरबों डॉलर का निवेश किया है. अक्टूबर में स्टारबोर्ड वैल्यू ने महत्वपूर्ण हिस्सेदारी लेने के बाद ऐसा किया था. दो अन्य कार्यकर्ता, ValueAct और Inclusive Capital, भी कंपनी के अंदर काम कर रहे हैं. एक ही समय में चार कार्यकर्ता होने से शायद लाभप्रदता बढ़ाने और खर्च कम करने के दबाव में योगदान हो रहा है. सक्रिय निवेशकों की मांगों को पूरा करने के लिए ये छंटनी शायद एक और कदम है.

Share Now

\