Gmail में बिना डाउनलोड किए भेजे जा सकेंगे अटैचमेंट

गूगल कंपनी डाउनलोड किए बिना अटैचमेंट के रूप में ईमेल भेजने की सुविधा शुरू करने जा रही है। गूगल कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने आपसे सुना है कि ऐसी स्थितियां हैं, जहां ईमेल संलग्न करना अलग-अलग ईमेल को भेजने की तुलना में अधिक सही है, जैसे जब आप किसी एक विषय से संबंधित कई संदेशों को भेजना चाहते हैं. इस नई प्रणाली में अब आप ठीक ऐसा ही कर सकते हैं."

Gmail में बिना डाउनलोड किए भेजे जा सकेंगे अटैचमेंट
Gmail | Representational Image | (Photo Credits: File photo)

सैन फ्रांसिस्को. गूगल कंपनी डाउनलोड किए बिना अटैचमेंट के रूप में ईमेल भेजने की सुविधा शुरू करने जा रही है। गूगल कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने आपसे सुना है कि ऐसी स्थितियां हैं, जहां ईमेल संलग्न करना अलग-अलग ईमेल को भेजने की तुलना में अधिक सही है, जैसे जब आप किसी एक विषय से संबंधित कई संदेशों को भेजना चाहते हैं. इस नई प्रणाली में अब आप ठीक ऐसा ही कर सकते हैं."

दरअसल अब यूजर्स को ईमेल फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल अब जीमेल में ईमेल्स को अटैचमेंट के तौर पर फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है. अगर अभी की बात करें तो यूजर्स को अटैचमेंट वाले ईमेल को फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उन अटैचमेंट्स को एक-एक करके जोड़ना पड़ता है. नए फीचर में अगर आप कोई ई-मेल किसी को फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो आपको अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करना होगा, बल्कि आप इसे सीधे तौर पर भेज पाएंगे. जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी तो थ्री-डॉट मेनू में एक नया 'फॉरवर्ड एज अटैचमेंट' विकल्प दिखाई देगा. यह भी पढ़े-सुदंर पिचाई का हुआ प्रमोशन, गूगल की पैरंट कंपनी Alphabet के सीईओ बने

यूजर किसी नए ईमेल को भेजते समय या तो अटैच बटन का उपयोग कर सकते हैं या एक-साथ कई ईमेल का चयन कर सकते हैं और तीन-डॉट मेनू में 'फॉरवर्ड एज अटैचमेंट' का विकल्प खोज सकते हैं. यह सुविधा अगले महीने शुरू होने की संभावना है.


संबंधित खबरें

Rise Of The Half Moon (January) Google Doodle: जनवरी के राइज ऑफ द हाफ मून का जश्न मना रहा है गूगल, डेडिकेट किया ये मजेदार विटी मिनीगेम

VPN Search Surge on After TikTok Ban in US: टिकटॉक बैन होने के बाद अमेरिका में गूगल पर वीपीएन सर्च रिजल्ट में आया जबरदस्त उछाल

'One Girl One Anaconda' का ओरिजन फुल वीडियो आया सामने, जिसमें बाथटब में एनाकोंडा के साथ निडरता से बैठी दिखी सुनहरे बालों वाली महिला (Watch Viral Video)

VIDEO: अनोखा जश्न! सर्च बॉक्स में महाकुंभ लिखने पर गुलाब की पंखुड़ियों की हो रही बारिश, वीडियो में देखें एनिमेशन

\