5 रियर कैमरे वाला Nokia 9 PureView भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

Nokia 9 PureView भारत में लॉन्च हो गया है. बताना चाहते है कि फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को ऐलान किया कि नोकिया 9 प्योरव्यू को अब भारत में बेचा जाएगा. वैसे इस फोन को सबसे पहले फरवरी महीने में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया गया था. भारत में यह फोन पांच महीने बाद लाया गया है.

Nokia 9 | (Archived, edited, representative images)

नई दिल्ली: Nokia 9 PureView भारत में लॉन्च हो गया है.बताना चाहते है कि फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने बुधवार को ऐलान किया कि नोकिया 9 प्योरव्यू (Nokia 9 PureView) को अब भारत में बेचा जाएगा. वैसे इस फोन को सबसे पहले फरवरी महीने में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया गया था. भारत (India) में यह फोन पांच महीने बाद लाया गया है. नोकिया 9 प्योरव्यू (Nokia 9 PureView) में पांच रियर कैमर दिया गया है.इसके साथ ही पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो आरजीबी सेंसर्स और 12 मेगापिक्सल के तीन मोनोक्रोम सेंसर्स दिया गया है.

बता दें कि नोकिया 9 प्योरव्यू (Nokia 9 PureView) की कीमत भारत (India) में 49,999 रुपये होगी. स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और नोकिया (Nokia) की अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यह भी पढ़े-नोकिया का नया स्मार्टफोन 24 फरवरी को सकता है लॉन्च, जानिए खास फीचर्स

वही नोकिया (Nokia) ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने यह भी बताया है कि नए नोकिया (Nokia) हैंडसेट को नामी रिटेल स्टोर में 17 जुलाई से उपलब्ध करा दिया जाएगा. फोन मिडनाइट ब्लू रंग में बिकेगा.

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट से नोकिया 9 प्योरव्यू खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और मुफ्त नोकिया 705 ईयरबड्स मिलेगा. हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है.

नोकिया 9 प्योरव्यू (Nokia 9 PureView) में 5.99 इंच की क्वॉड एचडी प्लस पोलेड डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए रियर पेंटा लेंस (5) कैमरे हैं, जिसमें आपको 5 कैमरा आपको मिलेगा.

वही अगर बैटरी की बात करें तो यह 3,320 एमएएच (MH) की है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिलेगी. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Share Now

\