लाइवस्ट्रीमिंग फीचर शुरू करने की तैयारी में है Netflix

अपने सब्सक्राइबर की संख्या को बढ़ाने और शेयरों के दाम में आई गिरावट को थामने के मकसद से नेटफ्लिक्स लाइव स्ट्रीमिंग फीचर शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

नेटफ्लिक्स (Photo Credits: Wikimedia Commons)

सैन फ्रांसिस्को, 15 मई : अपने सब्सक्राइबर की संख्या को बढ़ाने और शेयरों के दाम में आई गिरावट को थामने के मकसद से नेटफ्लिक्स लाइव स्ट्रीमिंग फीचर (Netflix Live Streaming Feature) शुरू करने की तैयारी कर रहा है. डेडलाइन के मुताबिक, नेटफ्लिक्स अपने अनस्क्रिप्टेड शो और स्टैंडअप सीरीज से इस फीचर को शुरू करने के शुरूआती चरण में है.

नेटफ्लिक्स फिर इस फीचर के जरिये लाइव वोटिंग को भी शुरू कर सकता है. वह अपने आने वाले टैलेंट शोज डांस 100 में भी इसका इस्तेमाल कर सकता है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह फीचर कब से शुरू हो जायेगा. यह भी पढ़ें : Karnataka: यूपी की तर्ज पर कर्नाटक के मदरसों में भी हो ‘राष्ट्रगान’ अनिवार्य

हाल ही एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि नेटफ्लिक्स टीवी शो और मूवीज में एड दिखाने की योजना में तेजी लाने पर विचार कर रहा है. वह साल के अंत तक इसे शुरू कर सकता है.

Share Now

\