Micromax is Back: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 'In' ब्रांड के साथ वापसी करने का माइक्रोमैक्स ने किया ऐलान, कंपनी 500 करोड़ रुपए का करेगी निवेश
माइक्रोमैक्स कंपनी ने अपनी वापसी का ऐलान करते हुए कहा है कि वह स्मार्टफोन ब्रांड 'In' के साथ वापसी करने को तैयार है. इसके लिए कंपनी 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके कंपनी की वापसी की घोषणा की है.
Micromax is Back: भारतीय स्मार्टफोन बाजार (Indian Smartphones Market) में एक बार फिर माइक्रोमैक्स (Micromax) की वापसी होने जा रही है. माइक्रोमैक्स कंपनी (Micromax Company) ने अपनी वापसी का ऐलान करते हुए कहा है कि वह स्मार्टफोन ब्रांड 'In' के साथ वापसी करने को तैयार है. इसके लिए कंपनी 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके कंपनी की वापसी की घोषणा की है. राहुल शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कंपनी के सफर को दिखाया गया है, जिस पर भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों (Chinese Smartphone Companies) के आने के बाद विराम लग गया था. पीटीआई से बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन की भारी मांग है. खासकर भारत-चीन तनाव के बाद स्वदेशी स्मार्टफोन की लोकप्रियता बढ़ी है.
ज्ञात हो कि साल 2016 के बाद जब कंपनी 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने में असफल रही, तभी से कंपनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी. हालांकि साल 2014 में माइक्रोमैक्स भारतीय बाजार में दूसरे नंबर की स्मार्टफोन निर्माता थी, लेकिन भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के दस्तक देने के बाद इस कंपनी पर विराम लग गया. यह भी पढ़ें: iPhones Price Cut In India: भारत में आईफोन-12 लॉन्च होने के बाद एप्पल ने इन मॉडल्स के घटाए दाम, यहां देखें नए दाम की पूरी लिस्ट
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ाना देने के बाद अब माइक्रोमैक्स ने भी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी का फैसला किया है, लेकिन कंपनी In ब्रांड के साथ वापसी करने जा रही है. हालांकि इस ब्रांड के तहत भारत में स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि लोकल मैन्युफैक्चरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑपरेशन के विस्तार के लिए कंपनी 500 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है. यह निवेश भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी की योजना के तहत है.