Micromax In 1 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड माइक्रोमैक्स ने शुक्रवार को भारत में एक लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने माइक्रोमैक्स इन 1 नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है. माइक्रोमैक्स का ये स्मार्टफोन पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.इस स्मार्टफोन फोन की पहली सेल 26 मार्च को होगी.

माइक्रोमैक्स इन 1 (Photo Credits: Twitter)

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड माइक्रोमैक्स (Micromax) ने शुक्रवार को भारत में एक लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन (Latest Budget Smartphone) लॉन्च किया है. कंपनी ने माइक्रोमैक्स इन 1 (Micromax In 1) नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 5000 एमएएच की दमदार बैटरी (Battery) के साथ आता है. माइक्रोमैक्स का ये स्मार्टफोन पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन फोन की पहली सेल 26 मार्च को होगी. इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) और Micromaxinfo.com से खरीदा जा सकेगा. माइक्रोमैक्स कंपनी की इन सीरीज (In Series) का यह तीसरा स्मार्टफोन है.

माइक्रोमैक्स इन 1 के कैमरे की बात करें तो  इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्ल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड 10 एक्सपीरियंस देता है. यह स्मार्टफोन 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. यह भी पढ़ें- Redmi Smart TV X Series: रेडमी ने भारत में लॉन्च किए 3 दमदार स्मार्ट टीवी, 32,999 रुपये है शुरुआती कीमत.

देखें वीडियो-

माइक्रोमैक्स इन 1 में 6.67 इंच फुल एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दी गई है. फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू मिलता है. माइक्रोमैक्स इन 1 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है.

माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन में इस साल मई तक एंड्रॉयड 11 रोलआउट करने का वादा किया है. इसके साथ ही फोन को दो साल तक अपडेट मिलते रहेंगे, जिसमें मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स भी शामिल हैं. बता दें कि माइक्रोमैक्स इन 1 स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं.

Share Now

\