साल के शुरुआत में ही स्मार्ट टीवी पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए कौन सा टीवी कितना हुआ सस्ता

32 इंच वाला Mi LED Smart TV 4A पहले MRP 15,999 रुपये मिलता था पर अब इसका नया MRP 14,499 रुपये होगा. वहीं, mi.com पर यही TV 13,999 रुपये में मिल रहा था पर अब यह 12,499 रुपये में मिलेगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नए साल की शुरुआत के साथ ही ग्राहकों के लिए नए सेल की शुरुआत भी हो गई है और अगर आप अपने घर पर नया स्मार्ट टीवी लाने सोच रहे तो यह सही मौका है. बताना चाहते है कि चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने Mi LED TV के दाम घटा दिए हैं. कंपनी ने अपने 32 इंच Mi LED Smart TV 4A के दाम में 1,500 रुपये और Mi LED TV 4C PRO के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की है. ग्राहक इस कटौती का फायदा किसी भी सेल्स प्लैटफॉर्म से ले सकेंगे.

जानिए दाम घटाने की वजह?

हाल ही में केंद्र सरकार ने 32 इंच वाले टेलीविजन पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है और इसी के चलते ग्राहकों को यह फायदा देने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है. कंपनी ने यह भी बताया है कि अगर Xiaomi किसी भी हार्डवेयर प्रॉडक्ट्स पर 5 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन कमाती हैं तो इसका फायदा अपने mi फैन्स को भी देती हैं.

कंपनी ने इस पर बयान देते हुए कहा कि हम अपने फिलॉसफी पर कायम रहते हुए और सरकार के सकारात्मक फैसले के बाद मी टीवी की कीमत घटा रहे हैं. वैसे GST की बात करे तो इसका फायदा बाकि कंपनी के टीवी की कीमतों पर भी पड़ेगा और आपको अलग-अलग कंपनी के टीवी इस साल सस्ते दामों में मिलेंगे.

इतनी घटी है कीमत

32 इंच वाला Mi LED Smart TV 4A पहले MRP 15,999 रुपये मिलता था पर अब इसका नया MRP 14,499 रुपये होगा. वहीं, mi.com पर यही TV 13,999 रुपये में मिल रहा था पर अब यह 12,499 रुपये में मिलेगा. वहीं, 32 इंच वाले Mi LED TV 4C PRO MRP 16,999 रुपये में मिलता था पर अब दाम घटने के बाद इसका नया MRP 14,999 रुपये होगा. साथ ही mi.com पर यही टीवी अभी तक 15,999 रुपये में मिल रहा था पर अब यही टीवी 13,999 रुपये में मिलेगा. कंपनी का 49 इंच वाला Mi LED TV 4A PRO का नया दाम अब 30,999 रुपये होगा.

Share Now

\