Jio 259 Plan: जियो का आया पूरे एक महीने की वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान, कॉलिंग और डेटा का मिलेगा फुल फायदा
रिलायंस जियो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 259 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसकी वैधता पूरे महीने रहेगी. जियो के इस प्रीपेड प्लान से अब यूजर्स को हर महीने रिचार्ज करवाने के लिए सिर्फ एक ही तारीख याद रखनी होगी. दरअसल जियो इंडस्ट्री में 'कैलेंडर महीने की वैधता' वाला प्रीपेड प्लान पेश करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है. Jio Down in Mumbai: मुंबई सर्कल में रिलायंस जियो डाउन; यूजर्स को कॉल कनेक्ट करने में हो रही परेशानी

रिलायंस जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 259 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1.5 GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अन्य लाभ मिलेंगे वो भी पूरे एक महीने, भले वह एक महीना 30 दिनों का हो या 31 दिनों का. इसके अनुसार, एक साल में रिचार्ज की संख्या भी केवल 12 होगी.

यह जियो रिचार्ज हर महीने एक ही तारीख को दोहराई जा सकेगी. इसलिए, यदि कोई यूजर नए 259 रुपये मासिक प्लान के साथ 7 मार्च को रिचार्ज करता है, तो उसे फिर आने वाले सभी महीनों में 7 तारीख को ही रिचार्ज करना होगा. अन्य जियो प्रीपेड प्लान की तरह ही 259 रुपये के प्लान को भी एक बार में कई बार रिचार्ज किया जा सकता है.

एडवांस रिचार्ज प्लान तभी एक्टिव होगा जब वर्तमान एक्टिव प्लान की अवधि समाप्त होगी. हालांकि यह प्रक्रिया खुद ही होगी, इसके लिए यूजर्स को कुछ नहीं करना होगा. इस प्रकार यूजर्स को एक बार में एक से ज्यादा बार रिचार्ज करने पर हर महीने रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा. यह प्लान सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Trai) ने टेलीकॉम कंपनियों को 30-दिन की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराने को कहा था, जिससे यूजर्स को सालभर में कम मोबाइल रिचार्ज करना पड़े.