IRCTC Website Closed: आईआरसीटीसी की वेबसाइट बंद, यूजर्स ने एक्स पर की शिकायत
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट में गुरुवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते ई-टिकटिंग सेवाएं अस्थायी रूप से रूक गईं.
नई दिल्ली, 23 नवंबर : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट में गुरुवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते ई-टिकटिंग सेवाएं अस्थायी रूप से रूक गईं. इस रुकावट के कारण यात्री परेशान और निराश हो गए. उन्होंने अपनी निराशा दूर करने के लिए एक्स की ओर रुख किया.
एक यूजर ने कहा, "ऐसे आदमी की तलाश मत करो, जो प्रति वर्ष 20 लाख कमाता हो. ऐसे आदमी की तलाश करो जो आईआरसीटीसी पर तत्काल टिकट बुकिंग एक ही बार में कर सके." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आईआरसीटीसी की वेबसाइट 2 घंटे से बंद है. सुबह-सुबह भी स्थिति वैसी ही थी. हम कब साइट के दोबारा चलने की उम्मीद कर सकते हैं?" यह भी पढ़ें : Facebook ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा का आह्वान करने वाले विज्ञापनों को दी मंजूरी: रिपोर्ट
आईआरसीटीसी ने एक्स पर अपडेट जारी करके कहा, "तकनीकी कारणों से ई-टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है. तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है और बुकिंग जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी." तकनीकी खराबी के कारण ई-टिकट बुकिंग करीब तीन घंटे तक रुकी रही.