Google की मेलिंग ऐप 'Inbox' 2 अप्रैल से हो जाएगी बंद, कंपनी ने यूजर्स को भेजा नोटिफिकेशन

गूगल ने पिछले साल सितंबर महीने में ही कहा था कि वह अपने वैकल्पिक मेलिंग ऐप इनबॉक्स को अगले साल बंद करने जा रही है.

इनबॉक्स (Photo Credits: Google)

गूगल (Google) अपने वैकल्पिक मेलिंग ऐप 'इनबॉक्स' (Inbox) को बंद करने जा रही है. गूगल ने इसका ऐलान पहले ही किया था लेकिन कंपनी ने अब इसे बंद करने की तारीख की पुष्टि कर दी है. अगर आप गूगल के 'इनबॉक्स' ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एक नोटिफिकेशन दिखा होगा, जिसमें यह बताया जा रहा है कि यह ऐप 13 दिनों बाद बंद हो जाएगा. बता दें कि इनबॉक्स' इकलौता ऐप नहीं है जिस 2 अप्रैल को गूगल बंद करने जा रही है बल्कि कंपनी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गूगल प्लस (Google Plus) भी इसी दिन बंद हो जाएगी.

दरअसल, गूगल ने पिछले साल सितंबर महीने में ही कहा था कि वह अपने वैकल्पिक मेलिंग ऐप इनबॉक्स को अगले साल बंद करने जा रही है. इस दौरान जीमेल के प्रोडक्ट मैनेजर मैथ्यू इजाट्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा था, "हम सभी को सर्वश्रेष्ठ ईमेल अनुभव पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. नतीजतन, हम पूरी तरह से जीमेल पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं और मार्च 2019 के अंत में 'इनबॉक्स' को अलविदा कहेंगे." हालांकि कंपनी ने कुछ दिन के लिए इसकी तारीख बढ़ा दी है और अब यह 2 अप्रैल को बंद होगी. यह भी पढ़ें- PUBG Addiction: स्टूडेंट ने परीक्षा के दौरान आंसर शीट में लिखा 'कैसे खेलें पबजी गेम', फेल होने पर पैरेंट्स को बुलाया गया

इजाट्ट ने कहा था, "हम जानते हैं कि बदलाव मुश्किल है. इसलिए हमें आपके लिए एक ट्रांजिसन दिशानिर्देश बनाया है, जो आपको इनबॉक्स से नए जीमेल में आसानी से जाने में मदद करेगा." 'इनबॉक्स' को साल 2014 में लॉन्च किया गया था और इसे जीमेल के साथ नवोन्मेषी नए ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था.

Share Now

\