Gmail Down: Google की ईमेल सर्विस जीमेल फिर हुई डाउन, मेल भेजने और फाइल अटैच करने में हो रही परेशानी
भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में जीमेल (Gmail) डाउन होने की सूचना मिल रही है. सोशल मीडिया के जरिए कई जीमेल यूजर अपनी-अपनी समस्या साझा कर रहे है. बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण जीमेल यूजर्स को ईमेल भेजने और फ़ाइलों को संलग्न करने में दिक्कते आ रही है.
नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में जीमेल (Gmail) डाउन होने की सूचना मिल रही है. सोशल मीडिया के जरिए कई जीमेल यूजर्स अपनी समस्या साझा कर रहे है. बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण जीमेल यूजर्स को ईमेल भेजने और फ़ाइलों को संलग्न (Attach) करने में दिक्कते आ रही है. फिलहाल दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
जीमेल गूगल द्वारा विकसित एक मुफ्त ईमेल सेवा है. यूजर्स वेब के साथ ही स्मार्टफोन में भी जीमेल का उपयोग कर सकते हैं. सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के अलावा पिछले कुछ महीनों में जीमेल, मैप्स और कैलेंडर जैसी गूगल सेवाएं कम से कम तीन बार डाउन हुईं है. जिस वजह से दुनियाभर में यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. Independence Day 2020 Google Doodle: भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल
जीमेल यूजर्स हुए परेशान-
जुलाई महीने में भी जीमेल यूजर्स ने अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन नहीं होने की समस्या बताई थी. जिसके बाद जीमेल ने फौरन इस खामी को ठीक कर दिया. लेकिन तब भी जीमेल ने इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी नहीं किया था. दुनियाभर से जीमेल यूजर्स अक्सर शिकायत करते है कि उनके इनबॉक्स में स्पैम मैसेज की भरमार हो गई है. हालांकि गूगल ने यह समस्या अब ठीक करने का दावा किया है.