Flipkart Big Saving Days Sale 2020: iPhone 11 प्रो, ROG फोन 3, पोको X3 और अन्य स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं लाइव ऑफर्स और आकर्षक डिस्काउंट्स

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल 2020 में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर लाइव ऑफर्स और आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट ने इस सेल के दौरान एसबीआई कार्ड्स के साथ 1,500 रुपए तक की 10 फीसदी की तत्काल डिस्काउंट की पेशकश की है. आपका समय बचाने के लिए हमने फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल 2020 के दौरान पेश किए गए कुछ बेहतरीन ऑफर्स को चुना है.

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल 2020 (Photo Credits: Amazon India)

Flipkart Big Saving Days Sale 2020: फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज सेल 2020 (Flipkart's Big Saving Days Sale 2020) में स्मार्टफोन (Smartphone), लैपटॉप (Laptop), टीवी (TV) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर लाइव ऑफर्स (Live Offers) और आकर्षक डिस्काउंट (Attractive Dicounts) मिल रहे हैं. अगर आप इस साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन में शॉपिंग करने से चूक गए हैं तो शॉपिंग करने के लिए यह बिल्कुल सही मौका है. आप बढ़िया स्मार्टफोन के अलावा अन्य इलेकट्रॉनिक आइटम्स की खरीददारी पर आकर्षक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट ने इस सेल के दौरान एसबीआई कार्ड्स के साथ 1,500 रुपए तक की 10 फीसदी की तत्काल डिस्काउंट की पेशकश की है. आपका समय बचाने के लिए हमने फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल 2020 के दौरान पेश किए गए कुछ बेहतरीन ऑफर्स को चुना है.

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल 2020 (Photo Credits: Flipkart)

पोको एक्स 3 (Poco X3)

6 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट के लिए पोको एक्स 3 को फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपए में लिस्टेड किया गया है. इच्छुक खरीदार एक्सचेंज ऑफर के माध्यम से 13,200 रुपए तक का तत्काल डिस्काउंट पा सकते हैं. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत असीमित कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई और स्टैंडर्ड ईएमआई विकल्प प्राप्त कर सकते हैं. पोको X3 में 6.67-इंच की FHD + डिस्प्ले, एक 6,000mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 732G SoC और 6GB की रैम मौजूद है. यह भी पढ़ें: Oppo Reno 5 5G, Reno 5 Pro 5G launched: ओप्पो रेनो 5 जी और ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी हुआ लॉन्च, जाने कीमत और खास फीचर्स

Poco X3 Launched in India at Rs 16,999 (Photo Credits: Poco India)

एप्पल आईफोन एक्सआर (Apple iPhone XR)

iPhone XR 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ 38,999 रुपए की रियायती कीमत पर उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत और एक्सचेंज डील के जरिए आप 13,200 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं. स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जो A12 बायोनिक चिप, एक 12MP रियर कैमरा और 7MP फ्रंट शूटर द्वारा संचालित होता है.

Apple iPhone XR (Photo Credits: Apple India)

एप्पल आईफोन 11 प्रो (Apple iPhone 11 Pro)

Apple iPhone 11 Pro हैंडसेट को फ्लिपकार्ट पर 64GB मॉडल के लिए 79,999 रुपए में पेश किया जा रहा है, जबकि 512GB संस्करण को 1,09,999 रुपए में लिस्टेड किया गया है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर इच्छुक खरीदारों को 5 फीसदी असीमित कैशबैक मिल सकता है, नो कॉस्ट ईएमआई 12,223 रुपए प्रति माह, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाया जा सकता है.

Apple iPhone 11 Pro (Photo Credits: Flipkart)

असूस आरओजी फोन 3 (Asus ROG Phone 3)

असूस आरओजी फोन 3 एक गेमिंग फोन है, जिसे 8 जीबी वेरिएंट के लिए 44,999 रुपए में बेचा जा रहा है. मूल रूप से फोन की कीमत 55,999 रुपए है. अन्य ऑफर में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत असीमित कैशबैक, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट और 13,200 रुपए तक का एक्सचेंज डील शामिल है. आरओजी फोन 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 24MP फ्रंट कैमरा है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ SoC द्वारा संचालित है. यह भी पढ़ें: Amazon Christmas Sale 2020: इस साल की आखिरी फेस्टिव सेल शुरु, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी पर मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

Asus ROG Phone 3 Launched in India at Rs 49,999 (Photo Credits: Asus India)

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर एलजी वेलवेट डुअल स्क्रीन, ऐप्पल होमपॉड, असूस विवोबुक, सैमसंग 55-इंच 4K स्मार्ट टीवी, एमएसआई जीएफ 63 15.6-इंच गेमिंग लैपटॉप जैसे डिवाइस भी भारी छूट के साथ लिस्टेड हैं.

Share Now

\