Clubhouse का एंड्रॉइड एप भारत में इसी सप्ताह होगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
बता दें कि पिछले हफ्ते ही कंपनी ने ऐलान किया था कि कुछ जगहों पर इस ऐप को एंड्रॉयड के लिए लाया जा रहा है. अब कंपनी भारत में भी इसे एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर देगी. इससे पहले इसकी टेस्टिंग चल रही थी जिसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. क्लबहाउस का मोबाइल ऐप जापान और रूस में 18 मई को लॉन्च होगा.
मुंबई: क्लबहाउस (Clubhouse) ने अपने एंड्राइड एप (Android app) की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. कंपनी का कहना है कि क्लबहाउस का एंड्राइड एप इस शुक्रवार को भारत में लॉन्च होगा. जबकि इसे शनिवार और रविवार को ब्राजील (Brazil) समेत कई देशों में पेश किया जाएगा. क्लबहाउस के बीटा वर्जन को अमेरिका (USA) में रिलीज किया जा चुका है. ऑडियो बेस्ड सोशल मीडिया (Social Media) एप क्लबहाउस काफी फेमस हो गया है. लेकिन अब तक ये ऐप सिर्फ iOS यूजर्स के लिए है. आपके स्मार्टफोन में 100% होने चाहिए ये Govt Apps, घर बैठे पूरे हो जाएंगे सैकड़ों काम
बता दें कि पिछले हफ्ते ही कंपनी ने ऐलान किया था कि कुछ जगहों पर इस एप को एंड्रॉयड के लिए लाया जा रहा है. अब कंपनी भारत में भी इसे एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर देगी. इससे पहले इसकी टेस्टिंग चल रही थी जिसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. क्लबहाउस का मोबाइल एप जापान और रूस में 18 मई को लॉन्च होगा. क्लबहाउस को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था और उस दौरान इसे 10 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया था.
क्लबहाउस के आने के बाद फेसबुक ने भी ऑडियो बेस्ड फीचर्स देना शुरू कर दिया है. क्लबहाउस जैसा ही फीचर फेसबुक अपने प्लैटफॉर्म पर देने वाला है. क्लबहाउस ने पिछले महीने अप्रैल में ही क्रिएटर्स के लिए सबसे खास पेमेंट फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी को भी पैसे भेज सकेंगे, पर इसमें यूजर्स को पेमेंट रिसीव करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
इस एप में बेस्ट ऑडियो चैटरूम्स बना सकते हैं. यहां स्पीकर और लिस्नर का कॉन्सेप्ट है. होस्ट ये तक कर सकता है कि कौन स्पीकर होगा और कौन लिस्नर होगा. यहां अगल अलग टॉपिक्स के हिसाब से क्लब ज्वाइन करके बातचीत किया जा सकता है. क्लबहाउस को टक्कर देने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर, फेसबुक, डिस्कॉर्ड भी आई गई हैं. ट्विटर ने भी स्पेस नाम से ऑडियो प्लेटफॉर्म पेश किया है.