Amazon पर बिक रहीं 'भैंस की आंख' चप्पलें

एक भारतीय कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम 'भैंस की आंख' रखा है, जिसका आशय आश्चर्य या झटका लगने से है.

Amazon पर बिक रहीं 'भैंस की आंख' चप्पलें
अमेजन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली :  एक भारतीय कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम 'भैंस की आंख' रखा है, जिसका आशय आश्चर्य या झटका लगने से है. इन चप्पलों की बिक्री अमेजन इंडिया (Amazon India) पर हो रही है और कंपनी के एप में भैंस लिखकर सर्च करने से भैंस की आंख चप्पलें दिखने लगती हैं. कंपनी इन चप्पलों के अलावा भी कई और उत्पाद बनाती है.

इन चप्पलों की बाजिब कीमत रखी गई है और कई यूजर्स ने इनकी प्रशंसा भी की है. अमेजन पर इन उत्पादों के बारे में कंपनी ने लिखा है, "लंबे समय तक काम के थकान के बाद हमारी चप्पलों को पहन कर आप आराम महसूस करेंगे. क्या आप गर्म, नरम, मुलायम और आरामदायक चप्पलें खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए है."

यह भी पढ़ें : #BoycottAmazon ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड, हिंदू देवताओं की तस्वीरों का किया गलत इस्तेमाल

अमेजन पर ना सिर्फ 'भैंस की आंख' जैसे अपारंपरिक नाम के ब्रांड्स हैं. बल्कि आप 'ड्रंकेन वुमेंस स्लिप ऑन कारपेट स्लिपर्स' या 'ड्रंकेन वुमेंस स्ट्रिप्ड बोनॉट विंटर कारपेट स्लिपर्स' भी पा सकते हैं, जिनका निर्माण 'ड्रंकेन' नाम की ब्रांड करती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Viral Video: अमेजन के घने जंगलों के बीच नहर में दिखा काले रंग का विशालकाय एनाकोंडा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Khauf Trailer: Prime Video की 'खौफ' सीरीज का ट्रेलर रिलीज, डर और सस्पेंस से भरपूर कहानी ने उड़ाए फैंस के होश (Watch Video)

‘Citadel 2’ Release Delayed: प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल 2' की रिलीज टली, स्टूडियो कंटेंट से नाखुश

Amazon, Flipkart के गोदामों में मिले नकली आईएसआई लेबल वाले सामान, बीआईएस ने की छापेमारी

\