बिजली कंपनी दे रही है शानदार ऑफर,  पुराने एसी के बदले नए एसी के दाम में मिलेगी 47% की छूट
एसी (File Photo)

नई दिल्ली: अगर आपके पास पुराना एसी (AC) है और आप इससे परेशान है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में आप पुराना एसी बदलकर सस्ते में नया एसी ले सकते हैं. बता दें कि पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी BSES ने वेस्ट दिल्ली के ग्राहकों के लिए ऐसी योजना शुरू की है. इसके तहत पुराने एसी को बदलने पर नए एसी के दाम में 47% की छूट मिलेगी. बाद में ऐसी स्कीम BYPL ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के अपने इलाकों में ऐसी ही स्कीम शुरू की जा सकती है.

जानकारी के अनुसार इस स्कीम के तहत वोल्टास, एलजी और गोदरेज ब्रैंड के एसी ग्राहकों को मिलेंगे. अगर कोई 5 स्टार रेटिंग वाला एसी बाजार में 30 हजार का मिल रहा है, तो छूट के बाद BSES अपने ग्राहकों को वह एसी (AC) 15,900 रुपये में देगा लेकिन इसके लिए कन्जयूमर को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सबसे अहम बात यह है की शुरू में कंपनी ऐसे 10 हजार एसी ही बांटेगी.

सिर्फ 15 दिन में होगी डिलिवरी

-बता दें कि हेल्पलाइन 011-3999970 या टोल फ्री नंबर- 19123 पर उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

-जिसके बाद पहले उपभोक्ता का नाम या CA नंबर दर्ज करना होगा। फिर बताना होगा, किस कंपनी का एसी चाहिए.

-अगर आपको स्प्लिट एसी चाहिए या विंडो, यह भी चुनने का मौका मिलेगा। कंपनी ने 15 दिन में एसी देने की बात कही है.

-जानकारी के अनुसार फिलहाल वेस्ट दिल्ली के लिए BSES की यह स्कीम है जो ग्राहकों को मिलेगी.

-कंपनी शुरू में 10 हजार एयर कंडिशनर बाटेंगी.

-कंपनी बाद में ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के ग्राहकों को भी इस तरह का मौका देगी.