Year Ender 2021: देखिए 2021 में लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन की लिस्ट, जिसने बाजार में मचाया तहलका
इस साल, जनता को लुभाने के लिए नए, किफायती और कई विकल्पों के साथ बाजार में स्मार्टफोन उतारे गए. आइये देखें इस साल सामने आए बेहतरीन फोन्स की लिस्ट . यहां हम आपको इन सभी स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं.
नई दिल्ली, 21 दिसंबर : 2021 में यूजर्स को आकर्षित करने के लिए, सभी प्रमुख स्मार्टफोन निर्माताओं भारत में नए फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए, जिनमें Iphone 13 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज, साथ ही OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro जैसे कुछ लोकप्रिय फोन शामिल हैं. 20 दिसंबर को लॉन्च हुआ रियलमी जीटी 2 सीरीज के हैंडसेट
इस साल, जनता को लुभाने के लिए नए, किफायती और कई विकल्पों के साथ बाजार में स्मार्टफोन उतारे गए. भारत में 5G कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए कई 5G स्मार्ट फोन लॉन्च किए गए. स्मार्टफोन निर्माताओं द्वारा High Refresh Rate और Privacy पर विशेष ध्यान दिया गया.
2021 में, स्मार्टफोन बाजार में सुधार देखा गया, जैसे कि Apple जैसी कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप फोन्स को मामूली बदलावों के साथ अपडेट किया. साथ ही, सैमसंग जैसी अन्य कंपनियों ने फोल्डेबल्स जैसी सुविधा देने पर काम किया. ताकि वे यूजर्स के लिए अधिक लोकप्रिय और फायदेमंद हो सकें.
कुछ स्मार्टफोन निर्माताओं ने फ्लैगशिप फोन की सीरीज का अगला वर्जन उतारा, जबकि अन्य ने पूरी तरह से नई सीरीज लॉन्च की. इन सभी स्मार्टफोन में कुछ फीचर समान है तो कुछ जरा हट के हैं. आइये देखें इस साल सामने आए बेहतरीन फोन्स की लिस्ट . यहां हम आपको इन सभी स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं.
Apple iPhone
'कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग' इवेंट में, Apple ने अपनी नई iPhone 13 सीरीज की शुरुआत की. Apple iPhone 13 सीरीज, जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं, अभी जारी की गई . Apple iPhone 13 और 13 मिनी गुलाबी, नीला, मिडनाइट , स्टारलाइट और (PRODUCT) लाल समेत पांच रंगों में उपलब्ध हैं.
आईफोन 13 की कीमत 128GB मॉडल के लिए 79,900 रुपये, 256GB मॉडल के लिए 89,900 रुपये और 512GB मॉडल के लिए 1,09,900 रुपये है. IPhone 13 प्रो सीरीज बेस 128GB मॉडल के लिए 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, और 256GB के लिए 1,29,900 रुपये, 512GB के लिए 1,49,900 रुपये और 1TB मॉडल (1TB) के लिए आपको 1,69,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
Apple प्रो मैक्स 128GB का दाम 1,29,900 रुपये, 256GB मॉडल के लिए 1,39,900 रुपये और 512GB स्टोरेज के लिए 1,59,900 रुपये खर्च करने होंगे. सबसे महंगा iPhone 1TB iPhone 13 Pro Max है, जिसकी कीमत 1,79,900 रुपये है.
Samsung
सैमसंग ने इस साल भारत में Samsung Galaxy Z Fold 3 5G (फोल्डेबल पर पहली बार S पेन सपोर्ट के साथ) और Samsung Galaxy Z Flip 3 5G हैंडसेट लॉन्च किया. Z फोल्ड 3 दो संस्करणों में आता है: 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 12GB रैम. इसमें 7.6 इंच का इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है और फोल्डिंग टैबलेट पर पहली बार एस (स्टाइलस) पेन का सपोर्ट दिया गया है. इसके लिए आपको एस पेन अलग से खरीदना होगा. यह फास्ट-चार्जिंग के साथ 3,300mAh की डबल बैटरी को सपोर्ट करता है और Android 11 के सात चलता है. 7.6-इंच गैलेक्सी Z फोल्ड 3 की कीमत लगभग 1,33,648.09 रुपये है.
Samsung galaxy z flip 3 में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. फ्रंट में f/2.4 लेंस वाला 10-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है. फोन में एस पेन स्टायलस नहीं है. यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
OnePlus
OnePlus 9 सीरीज, जिसमें OnePlus 9, OnePlus 9R और OnePlus 9 Pro शामिल हैं, आखिरकार 2021 में लॉन्च हो गई. वनप्लस 9 के लिए दो स्टोरेज विकल्प हैं. 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है.
वनप्लस 9 प्रो के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी वाले मॉडल का दाम 69,999 रुपये है.
OnePlus 9R के लिए दो स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं. 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 43,999 रुपये है.
Vivo
Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन को सितंबर में भारत में लॉन्च कर दिया गया. जो X 70 सीरीज का अगला वर्जन है. इसकी शुरुआत 46,990 रुपये से शुरू होता है. X 70 Pro+, एनिग्मा ब्लैक डिज़ाइन में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है.
VIVO X 70 प्रो दो रंगों में उपलब्ध है, कॉस्मिक ब्लैक और ऑरोरा डॉन. 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए आपको 46,990 रुपये देने होंगे, 8GB + 256GB वैरिएंट का दाम 49,990 रुपये और 12GB + 256GB वाले मॉडल की कीमत 52,990 रुपये है. वहीं X70 Pro+ में 32MP का फ्रंट कैमरा और 50MP+48MP+12MP+8MP क्वाड कैमरा सेटअप है, जबकि X 70 Pro में 50MP+12MP+12MP+8MP क्वाड कैमरा सेटअप है.
Realme
Realme ने मिड रेंज के ग्राहकों के लिए Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. Realme GT Neo 2 में 6.62-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. यह 8GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है. Realme GT Neo 2 Android 11 पर चलता है और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके साथ ही 65W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो महज 30 मिनट में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देता है.
Realme GT Neo 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लगाया गया है. इसमें सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है.