Axtria Job Hiring: IT कंपनी एक्स्ट्रिया भारत में हजारों कर्मचारियों की करेगी भर्ती, इन विभागों में मिलेगी नौकरी, कैंपस हायरिंग की भी तैयारी

Axtria Job Hiring: आईटी कंपनी एक्स्ट्रिया इंक (IT company Axtria Inc) की अगले आठ महीनों में डेटा विज्ञान, सॉफ्टवेयर विकास और डेटा इंजीनियरिंग में 1,000 से अधिक लोगों को नियुक्त करने की योजना है. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी.

अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एक्स्ट्रिया गुरुग्राम, बेंगलुरु और नोएडा में अपने कार्यालयों और पुणे, हैदराबाद में आने वाले नए केंद्रों के लिए लोगों को काम पर रख रही है. एक्स्ट्रिया अगले 8-10 महीनों में देश में अपने कार्यालय स्थानों में 1,000 से अधिक डेटा वैज्ञानिकों, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और डेटा इंजीनियरों को नौकरी पर रखेगी. ये भी पढ़ें- Job Loss Due To AI Estimate: 30 करोड़ लोगों की नौकरी खा जाएगा एआई, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासा

एक्स्ट्रिया अगले दो वर्षों में तेजी से कैंपस हायरिंग की भी तैयारी कर रही है. 2023 के लिए टीम पहले से ही प्रमुख आईआईटी और अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों के प्लेसमेंट सेल के साथ बातचीत कर रही है. एक्ट्रिया के पास वर्तमान में भारत में लगभग 3,000 कर्मचारी हैं.

एक्स्ट्रिया को उम्मीद है कि अगले तीन से पांच साल में भारत में उसका राजस्व कई गुना बढ़कर 10 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा. कंपनी के अधिकारी ने कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा घरेलू कंपनियां आधुनिक प्रौद्योगिक उपकरणों का चयन कर रहे हैं, जिससे यहां उसका कारोबार बढ़ने की उम्मीद है.