Apple New Retail Stores in India: एप्पल भारत में खोलेगा नए रिटेल स्टोर्स, iPhone 16 सीरीज का निर्माण भी हुआ शुरू: रिपोर्ट

Apple भारत में अपने नए रिटेल स्टोर्स खोलने की भी योजना बना रहा है. कंपनी ने अप्रैल 2023 में मुंबई और दिल्ली में अपने पहले दो स्टोर्स खोले थे, जो बेहद सफल रहे.

एप्पल (Apple ) ने सितंबर 2024 में अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च की, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. पहले खबरें थीं कि Apple भारत में केवल iPhone 16 Pro वेरिएंट्स का निर्माण करेगा, लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी iPhone 16 के सभी मॉडल्स का निर्माण भारत में करने जा रही है. इसके साथ ही, Apple भारत में अपने नए रिटेल स्टोर्स खोलने की भी योजना बना रहा है. कंपनी ने अप्रैल 2023 में मुंबई और दिल्ली में अपने पहले दो स्टोर्स खोले थे, जो बेहद सफल रहे.

भारत में नए Apple स्टोर्स की योजना

रिपोर्ट के अनुसार, Apple भारत में चार नए रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रहा है. इनमें से एक दूसरा स्टोर मुंबई में, और अन्य स्टोर्स बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खोले जा सकते हैं. Apple की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ऑफ रिटेल, डिएड्रे ओ'ब्रायन ने बताया कि कंपनी भारत में अपने रिटेल स्टोर्स के विस्तार को लेकर उत्साहित है.

यह विस्तार योजना मुंबई और दिल्ली में पहले से मौजूद स्टोर्स की सफलता के कारण हो रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दोनों स्टोर्स कंपनी की भारत में बिक्री का पांचवां हिस्सा योगदान करते हैं, जो Apple के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

भारत में iPhone 16 का निर्माण

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि भारत में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का निर्माण शुरू हो चुका है. ये स्थानीय रूप से निर्मित iPhones जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, साथ ही इनका निर्यात भी किया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 के सभी मॉडल्स का भी निर्माण भारत में हो रहा है. Foxconn iPhone 16, iPhone 16 Plus और Pro Max वेरिएंट्स का निर्माण कर रही है, जबकि Pegatron iPhone 16, 16 Plus और iPhone 16 Pro का निर्माण कर रही है. इसके अलावा, Tata Electronics iPhone 16 और iPhone 16 Plus फोनों के निर्माण का कार्य कर रही है.

Apple फिलहाल भारत में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 14, iPhone 14 Plus, और iPhone 13 का निर्माण कर रहा है. 2023-2024 की आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में $14 बिलियन (लगभग 1,400 करोड़ रुपये) के iPhone का निर्माण किया गया, जो कि वैश्विक iPhone उत्पादन का 14% हिस्सा है.

भारत में निर्माण को बढ़ावा

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत सरकार Apple को अपने सभी उत्पादों का निर्माण भारत में करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है. गौरतलब है कि Apple चीन से अपने निर्माण व्यवसाय को विविधतापूर्ण करने की दिशा में काम कर रहा है, और भारत इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

इस योजना से भारत को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि यह देश की टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को भी मजबूत करेगा. Apple की यह पहल भारत को ग्लोबल टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरने में मदद करेगी.

Share Now

\