एप्पल 16 इंच वाला 'मैकबुक प्रो' सितंबर में होगा लॉन्च
एप्पल अपने 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को सितंबर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बात दें कि मैकबुक प्रो में 3072 बाई 1920 के रिजॉल्यूशन वाले एलजी डिस्प्ले से एलसीडी पैनल की सुविधा से लैंस होगा.
सैन फ्रांसिस्को : एप्पल (Apple) अपने 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को सितंबर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मीडिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. आईएचएस मार्किट (IHS Markit) में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (Consumer Electronics) के एसोसिएट डायरेक्टर जेफ लिन के हवाले से द वर्ज ने कहा, "अगर कोई अप्रत्याशित विकास मुद्दा नहीं होता है, तो हमारा पूर्वानुमान है कि सितंबर 2019 में होने वाले एप्पल इवेंट में कंपनी अपना नया प्रोडक्ट निकालेगी."
आगामी मैकबुक प्रो में 3072 बाई 1920 के रिजॉल्यूशन वाले एलजी डिस्प्ले से एलसीडी पैनल की सुविधा से लैंस होगा, जो कि अभी के हाई-एंड मॉडल के 15.4-इंच 2880 बाई 1800 डिस्प्ले से बेहतर है. पहले की एक रिपोर्ट में प्रसिद्ध एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू ने नए एप्पल उपकरणों के लॉन्च के बारे में बात की थी.
Tags
संबंधित खबरें
Apple Job In India: एप्पल कंपनी में इस साल 6 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेगा लाभ
iPhone Tap to Pay Feature: आईफोन पर थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए टैप-टू-पे फीचर अनलॉक, एप्पल ने कहा- NFC और SE के लिए लेना होगा परमिशन
सेब में है चमत्कार, पर छिलके भी नहीं हैं बेकार! जानें इससे मिलने वाले 7 बड़े लाभ!
आईफोन 14 के लिए ए15 बायोनिक को ए16 के रूप में रीब्रांड कर सकता है एप्पल
\