Jio Call Rates: न्यू ईयर पर रिलायंस जियो का बड़ा तोहफा, 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर डोमेस्टिक वॉयस कॉल फ्री
ग्राहक अब जियो से एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल सहित किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे. अभी तक ग्राहकों को IUC की वजह से चार्ज देना पड़ता था.
मुंबई: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने न्यू ईयर 2021 (New Year 2021) पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. रिलायंस जियो ने गुरुवार को कहा कि वह एक बार फिर सभी ऑफ-नेट डोमेस्टिक वॉयस कॉल को फ्री कर रहा है. जियो ने अपने ग्राहकों के लिए डोमेस्टिक कॉल 1 जनवरी से पूरी तरह फ्री करने की घोषणा की है. कंपनी ने यह कदम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दिशानिर्देश के आधार पर उठाया है. 1 जनवरी के बाद इस पर इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) नहीं लगेंगे.
1 जनवरी से रिलायंस जियो के यूजर्स किसी भी नेटवर्क के नंबर पर फ्री कॉलिंग का फायदा ले सकेंगे. ग्राहक अब जियो से एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल सहित किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे. अभी तक ग्राहकों को IUC की वजह से चार्ज देना पड़ता था. मुकेश अंबानी ने अगले साल मध्य तक 5जी सेवाएं शुरू करने का विश्वास जताया, नीतिगत सहयोग की अपेक्षा जताई.
बता दें कि सितंबर 2019 में टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) ने मोबाइल से मोबाइल कॉल करने पर IUC लगने की डेडलाइन जनवरी 2020 से बढ़ाकर दिसंबर 2020 कर दी थी. इसकी वजह से जियो ने अपने ग्राहकों से चार्ज लेना शुरू किया था. कंपनी ने तब कहा था कि जब रेगुलेटर ये चार्ज नहीं लेगा तो वह भी ग्राहकों से चार्ज नहीं वसूलेंगे.