Airtel का बड़ा तोहफा, इन ग्राहकों को तीन महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस

जानकारी के अनुसार इस करारा के बाद कंपनी कुछ एयरटेल (Airtel) पोस्टपेड और वी-फाइबर ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को तीन महीन के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट देगी.

एयरटेल (File Photo)

एयरटेल अपने ग्राहकों को खास तोहफा देने जा रही है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि एयरटेल पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने वीडियो कंटेंट उपलब्ध कराने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है. इससे पहले एयरटेल ने कुछ समय पहले ही अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान लाया था. कंपनी ने यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ निकाला था. इस प्लान में यूजर को एसएमएस (SMS), डेटा (DATA) और कालिंग की सुविधा मिल रही है. सबसे अहम बात यह कि कंपनी का यह फ्रेंडली प्लान महज 47 रुपए का है.

जानकारी के अनुसार इस करारा के बाद कंपनी कुछ एयरटेल (Airtel) पोस्टपेड और वी-फाइबर ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को तीन महीन के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट देगी. जिसके बाद तीन महीने नेटफ्लिक्स सबस्क्रिप्शन मिलने के बाद एयरटेल पोस्टपेड या होम ब्रॉडबैंड ग्राहक अपने आने वाले बिल में ही नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन की पेमेंट को एड करा सकेंगे, जिसका वह एक साथ भुगतान कर सकेंगे.

ज्ञात हो कि नेटफ्लिक्स के मौजूदा ग्राहक भी अगर एयरटेल नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो वह भी इस प्लान का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा सब्सक्राइबर्स एयरटेल ऐप के जरिए नेटफ्लिक्स के लिए साइन-अप कर पाएगें और एयरटेल बिल का इस्तेमाल कर अपने सब्सक्रिप्शन की पेमेंट कर सकेंगे.

गौरतलब है कि भारती एयरेटल ने अपने अफोर्डेबल इंटरनेशनल रोमिंग वॉयस पैक को पेश किया था. इन पैक को प्रीपेड कस्टमर्स के लिए पेश किया गया था. कंपनी के ‘Foreign Pass’ के नाम से इन इंटरनेशनल रोमिंग वॉयस की शुरुआती कीमत 196 रुपए है जो कि लगभग 20 देशों में वैलिड है.

Share Now

\