BREAKING: पहलवान बजरंग पुनिया को NADA ने फिर से किया सस्पेंड, यूरिन सैंपल देने से किया इनकार, डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप
पहलवान बजरंग पुनिया एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. NADA ने उन पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए फिर से प्रतिबंध लगा दिया है. यह निलंबन 23 जून रविवार को लगाया गया.
ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने उन पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए फिर से प्रतिबंध लगा दिया है. यह निलंबन 23 जून रविवार को लगाया गया.
क्या है मामला?
NADA का कहना है कि बजरंग ने 10 मार्च को सोनीपत में ट्रायल्स के दौरान अपना मूत्र नमूना देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए निलंबन लगा दिया गया था.
हालांकि, एक अनुशासनात्मक पैनल ने बजरंग को यह कहते हुए निलंबन वापस ले लिया था कि उन्हें आरोप पत्र नहीं दिया गया था. लेकिन अब NADA ने बजरंग को आरोप पत्र जारी कर दिया है और उन पर फिर से निलंबन लगा दिया है.
बजरंग का कहना क्या है?
बजरंग के वकील विशुपथ सिंहानिया ने "India Today" से बात करते हुए कहा, "हमें आरोप पत्र मिल गया है और हम इसका जवाब ज़रूर देंगे. पिछली बार भी हम सुनवाई में शामिल हुए थे और इस बार भी हम अपना जवाब देंगे. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए हम लड़ेंगे."
NADA ने क्या कहा?
NADA द्वारा बजरंग को भेजे गए आरोप पत्र में कहा गया है कि उन्होंने डोप टेस्ट के लिए अपना मूत्र नमूना देने से इनकार कर दिया था. इस घटना के बाद, NADA ने बजरंग को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निलंबित कर दिया है.
क्या होगा आगे?
बजरंग के पास आरोप पत्र का जवाब देने के लिए 11 जुलाई तक का समय है. इस मामले में अब देखना यह होगा कि NADA क्या कार्रवाई करती है. यह मामला बजरंग के करियर पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है.