WPL- 2023: हरलीन देओल ने परफेक्ट पारी खेली- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ( Photo credit: Twitter)

मुम्बई, 9 मार्च : पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गुजरात जायंट्स की आलराउंडर हरलीन देओल की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ परफेक्ट पारी खेली. सोफिया डंकली के आउट होने के बाद हरलीन ने शानदार टाइमिंग और प्लेसमेंट का प्रदर्शन करते 45 गेंदों में 67 रन बनाये जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था.

गुजरात ने सात विकेट पर 201 रन बनाये जो उन्हें ब्रेबोर्न स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ 11 रन की जीत दिलाने के लिए पर्याप्त थे. चोपड़ा के हवाले से स्पोर्ट्स18 और जियोसिनेमा ने कहा, "हरलीन ने धीमी शुरूआत की थी. एक समय उन्होंने 20 गेंदों पर मात्र 22 रन बनाये थे. वहां से आपको या तो आउट होना है या रन गति बढ़ानी है. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test Day 1 Live Score Update: भारतीय टीम को विकेट की तलाश, उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 145/2

उन्होंने वहां से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने स्पिन के खिलाफ शानदार खेला. उनकी पारी परफेक्ट थी." बेंगलुरु की यह लगातार तीसरी हार थी और कप्तान स्मृति मंधाना ने एक और मामूली स्कोर बनाया.