World Cup 2023: पीसीबी ने आगमी विश्व कप के लिए तटस्थ स्थलों की चर्चा से किया इंकार

एक आधिकारिक बयान के जरिये सेठी ने कहा कि उन्होंने एसीसी एशिया कप के लिए एसीसी अधिकारियों के समक्ष पेश अपने हाइब्रिड मॉडल को लेकर मीडिया को ब्रीफ किया था ताकि बीसीसीआई के पाकिस्तान में टीम न भेजने के फैसले से उठे गतिरोध को समाप्त किया जा सके.

नजम सेठी (Photo: Facebook)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी टीम के भारत में अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप मैचों में खेलने के लिए निष्पक्ष स्थलों को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं है. पीसीबी ने हालांकि यह पुष्टि की कि सेठी और प्रबंधन समिति द्वारा एशिया कप 2023 के लिए भारत के मैचों को पाकिस्तान के बजाये निष्पक्ष स्थल पर कराने पर अभी चर्चा चल रही है. यह भी पढ़ें: आगमी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान नहीं आएगा भारत, इस देश में खेल सकता है अपना मैच

इस बात पर चर्चा चल रही थी कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश में अपने 2023 वनडे विश्व कप के मैच खेल सकती है. भारत इस विश्व कप का मेजबान है, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए, इस विचार पर आईसीसी स्तर पर चर्चा की गई है, जिसमें हाइब्रिड एशिया कप मॉडल को समाधान के रूप में देखा जा रहा है. पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है लेकिन भारत अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगा.

यह विचार दुबई में हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के दौरान सामने आया था, जहां एशिया कप में भारत की उपस्थिति और विश्व कप में पाकिस्तान की उपस्थिति, दोनों देशों के लिए चर्चा का प्रमुख विषय थे. वहां तटस्थ स्थानों पर मैचों के आयोजन का केवल एक विकल्प के रूप में उल्लेख किया गया था. हालांकि इस मामले पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है.

एक आधिकारिक बयान के जरिये सेठी ने कहा कि उन्होंने एसीसी एशिया कप के लिए एसीसी अधिकारियों के समक्ष पेश अपने हाइब्रिड मॉडल को लेकर मीडिया को ब्रीफ किया था ताकि बीसीसीआई के पाकिस्तान में टीम न भेजने के फैसले से उठे गतिरोध को समाप्त किया जा सके.

उन्होंने कहा, "भारत के मैच निष्पक्ष स्थल पर खेलने और बाकी पाकिस्तान में खेलने का प्रस्ताव एसीसी में चर्चा के तहत है. गुरूवार के मीडिया संवाद में मैंने किसी चरण में आईसीसी को सन्दर्भ या विश्व कप को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की. यह मामला आईसीसी मंच में अभी तक उठाया नहीं गया है."

पीसीबी ने पाकिस्तान के विश्व कप 2023 के मैचों के लिए निष्पक्ष स्थलों को लेकर चल रही गलत रिपोटरें की भी कड़ी आलोचना की. पीसीबी ने कहा, "हम निराश हैं कि एक प्रमुख अंग्रेजी समाचारपत्र ने सेठी के कमेंट्स को गलत तरीके से पेश किया जिससे यह प्रभाव गया कि पीसीबी का हाइब्रिड मॉडल आईसीसी में पेश किया गया था और इस पर चर्चा की गयी थी.''

पीसीबी ने कहा, "इस समय पीसीबी केवल एशिया कप की मेजबानी को लेकर एसीसी के साथ चर्चा में है और विश्व कप को लेकर आईसीसी में कोई बात नहीं की गयी है."

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 3 Preview: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे दिन का खेल, यहां जानें, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 3 Live Streaming: तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को जल्दी ऑल आउट करने पर होगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बनाए 3 विकेट खोकर 88 रन, मार्को जानसन ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

\