World Cadet Wrestling Championship: प्रिया मलिक ने किया विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप भारत का नाम रोशन! ट्विटर यूजर्स ने ओलंपिक गोल्ड मेडल समझ कर दी बधाई
बता दें कि ट्विटर यूजर्स प्रिया मलिक को बधाई देते हुए गड़बड़ी कर दिए. लोगों ने प्रिया मलिक की एक तस्वीर साझा की और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की बधाई दी. जबकि, प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी के बूडापेस्ट में हुए विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.
मुंबई: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत ने शानदार शुरुआत की है. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत को मेडल दिलाकर शानदार शुरुआत की. मीराबाई चानू की इस जीत पर सोशल मीडिया (Social media) पर उन्हें खूब बधाई भी मिली. उनके साथ भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक (Priya Malik) की भी चर्चा होने लगी और वह सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं. लोग प्रिया मलिक को बधाई देने लगे. भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक ने हंगरी (Hungary) में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में गोल्ड मेडल (Gold medal) जीता है. World Cadet Wrestling Championship: प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर रचा इतिहास
बता दें कि ट्विटर यूजर्स प्रिया मलिक को बधाई देते हुए गड़बड़ी कर दिए. लोगों ने प्रिया मलिक की एक तस्वीर साझा की और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की बधाई दी. जबकि, प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी के बूडापेस्ट में हुए विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. प्रिया मलिक ने यह कारनामा 73 किलो भार वर्ग में किया. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
प्रिया मलिक हरियाणा के जींद जिले की निवासी हैं. वह चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की स्टूडेंट हैं. प्रिया के पिता जयभगवान निडानी इंडियन आर्मी से रिटायर हो चुके हैं. प्रिया मलिक 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक और उसी साल दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था.
टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से इस बार के ओलंपिक खेलों में कुल 127 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 49 फीसदी महिलायें हैं और 51 फीसदी पुरुष एथलीट हैं. ओलंपिक खेलों के इतिहास में यह भारत का सबसे बड़ा दल है. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे.