Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में संकट से जूझ रही पाकिस्तानी टीम का कोलंबो में साउथ अफ्रीका से सामना

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप 2025 का 22वां मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तानी टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी. पाकिस्तान ने अब तक कुल पांच मुकाबलों में तीन हार का सामना किया है, जबकि दो मुकाबले बारिश के चलते बेनतीजा रहे. यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.

पाकिस्तान महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

कोलंबो, 21 अक्टूबर : साउथ अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप 2025 (Women's World Cup 2025) का 22वां मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तानी टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी. पाकिस्तान ने अब तक कुल पांच मुकाबलों में तीन हार का सामना किया है, जबकि दो मुकाबले बारिश के चलते बेनतीजा रहे. यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 5 में से चार मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला तैयारियों को परखने के लिहाज से अहम होगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान को सिदरा अमीन और मुनीबा अली से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि नाशरा संधू और फातिमा सना अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं.

वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम को बल्लेबाजी में लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रित्स से उम्मीदें होंगी. गेंदबाजी में नॉनकुलुलेको म्लाबा और नादिन डी क्लार्क अपना जलवा दिखा सकती हैं. आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन मौसम के मिजाज को देखते हुए यहां नमी वाली विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं. कोलंबो में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मुकाबले के बीच बारिश की आशंका है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 23 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तानी टीम सिर्फ 6 ही मैच जीत सकी. एक मुकाबला टाई और एक मैच बेनतीजा रहा है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

पाकिस्तान की टीम: मुनीबा अली, उमाइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास, एयमन फातिमा, शवल जुल्फिकार.

साउथ अफ्रीका की महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, कराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंदुमिसो शांगसे, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, ऐनी बॉश, सिनालो जाफ्ता, अयाबांगा खाका.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA 3rd ODI 2025 Preview: निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका बनाम टीम इंडिया होगा रोमांचक मुकाबला, जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs South Africa 3rd ODI Match Visakhapatnam Pitch Report: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज करेंगे सीरीज पर कब्जा, मैच से पहले जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

SA W vs IRE W 1st T20I 2025, Cape Town Weather Report: आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला पहले टी20 मैच में बारिश डालेगी बाधा? जानिए कैसा रहेगा केप टाउन के मौसम का मिजाज़

India vs South Africa 3rd ODI Full Details: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल होगा निर्णायक मुकाबला, मैच से पहले जानें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

\