BCCI New Selection Committee: भारतीय टीम को कब मिलेगा नया चयन समिति ? नए चीफ भी होंगे नियुक्त

नए साल में भारत को तीन देशो के साथ घरेलू सीरीज खेलना है जिसके लिए नए चयन समिति के आने के बाद कई साडी बदलाव देखने को मिल सकता है. एकदिवसीय वर्ल्ड कप नजदीक है उसके नजरिये से नए चयन समिति के ऊपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी बेस्ट प्लेयर्स को चुनना जो भारत को घर में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीता सके.

टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Credits ANI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. इसके साथ ही बोर्ड ने चयनित पदों के लिए नए सिरे से आवेदन भी आमंत्रित किए थे. बोर्ड ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की थी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई थी जो काफ़ी समय पहले ख़त्म हो गयी है. बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति के लिए 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसकी छटनी की जाएगी, जिसके बाद बचे मुख्य नमो पर चर्चा की जा सकती है. यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को मिलेगी भारतीय टीम कमान, विराट कोहली सहित इन दिग्गजों की होगी छुट्टी

सूत्रों की माने तो अभी तक बर्खास्त की जा चुकी चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी, क्योंकि अभी तक समिति पर कोई नहीं हो पाया है.

कहा तो ये भी जा रहा है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिये छटनी की गयी उम्मीदवारों के इंटरव्यू 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे. इसका मतलब की नए साल के शुरू में ही नई समिति की घोषणा की जा सकती है.

नए साल में भारत को तीन देशो के साथ घरेलू सीरीज खेलना है जिसके लिए नए चयन समिति के आने के बाद कई साडी बदलाव देखने को मिल सकता है. एकदिवसीय वर्ल्ड कप नजदीक है उसके नजरिये से नए चयन समिति के ऊपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी बेस्ट प्लेयर्स को चुनना जो भारत को घर में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीता सके.

Share Now

\