रोहित शर्मा, विराट कोहली जो भी फैसला करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा: गौतम गंभीर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खिलाड़ी जो भी फैसला करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा.

Gautam Gambhir (Photo: BCCI)

सिडनी, 5 जनवरी : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खिलाड़ी जो भी फैसला करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा.

इस सीरीज में विराट कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए और 8 बार ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए. वहीं, रोहित शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट नहीं खेला. इसके बाद उन्होंने 3 टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए और खराब फॉर्म के कारण सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया. सिडनी टेस्ट में भारत 6 विकेट से हारा और इसके साथ ही 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया. यह भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy: हमें इस उपलब्धि पर गर्व, ये हमारे जीवन का सबसे खास समय:; पैट कमिंस

गंभीर ने कहा, "मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य पर बात नहीं कर सकता. ये उनका फैसला है. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि उनके अंदर अभी भी खेल के प्रति जुनून और भूख है. मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे. और जो भी वे तय करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के लिए सही होगा."

गंभीर ने रोहित के सिडनी टेस्ट से हटने के फैसले की तारीफ की और इसे टीम के हित में बताया. रोहित ने खराब फॉर्म को देखते हुए खुद ही टीम के लिए यह फैसला लिया. गंभीर ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में मतभेद की जो बातें की जा रही थीं, वे बेबुनियाद हैं. हमको इस तरह की चीजों में और समझदार होना होगा. अगर एक कप्तान या लीडर टीम के हित में खुद को पीछे हटाता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. इसके बारे में बहुत कुछ कहा गया. टीम और देश से ऊपर कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है."

गंभीर ने आगे कहा, "हम सबको, चाहे वह मैं हूं या कोई और खिलाड़ी, टीम को हमेशा अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं से ऊपर रखना चाहिए और रोहित ने यह दिखाया है. जवाबदेही सबसे ऊपर होती है, और रोहित ने इसे सिडनी टेस्ट में दिखाया."

अब भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज है. वहीं, जो खिलाड़ी इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं, उनके पास रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो लीग मैचों में खेलने का मौका होगा. रोहित और कोहली ने 2024 टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले लिया, जबकि केएल राहुल जैसे खिलाड़ी दो साल से टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.

गंभीर ने आगे कहा, "मैं हमेशा चाहता हूं कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले. घरेलू क्रिकेट को कितना महत्व दिया जाना चाहिए, यह इस बात से पता चलता है, न कि केवल एक खेल से. अगर खिलाड़ी उपलब्ध हैं, और उनके पास रेड बॉल क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता है, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. यदि आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको कभी भी टेस्ट क्रिकेट में बढ़िया खिलाड़ी नहीं मिलेंगे."

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज की हार से पहले भारत घर पर न्यूजीलैंड से भी 0-3 से हारा था. माना जा रहा है कि टीम में लंबे समय से प्रतीक्षित बदलाव अब जरूरी हो गया है. गंभीर ने इस मामले पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अभी-अभी खत्म हुई है, इसलिए बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.

गंभीर ने कहा, "इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. सीरीज अभी-अभी खत्म हुई है. मुझे लगता है कि हमारे पास अभी भी पांच महीने का समय है कि हम योजना बना सकें कि हम कहां जाना चाहते हैं. लेकिन यह मेरे लिए इसके बारे में बात करने का सही समय नहीं है. पांच महीने के बाद हम कहां होंगे? खेल में बहुत कुछ बदल जाता है. फॉर्म, लोग और रवैया बदलता है; खेल में सब कुछ बदल जाता है. हम सभी जानते हैं कि पांच महीने लंबा समय है. तो इंग्लैंड सीरीज से पहले देखते हैं कि क्या होने वाला है. लेकिन जो भी होगा, वह भारतीय क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में होगा."

Share Now

\