IND vs AUS: हनुमा विहारी ने बताया सीरीज जीतने का सीक्रेट

सिडनी टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर भारत को मुश्किल स्थिति में से निकलाकर ड्रॉ तक पहुंचाने वाले हनुमा विहारी ने बताया है कि ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद वह जीत के लिए नहीं खेल रहे थे.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 22 जनवरी : सिडनी टेस्ट (Sydney test) में रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर भारत को मुश्किल स्थिति में से निकलाकर ड्रॉ तक पहुंचाने वाले हनुमा विहारी ने बताया है कि ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद वह जीत के लिए नहीं खेल रहे थे. आस्ट्रेलिया द्वारा तीसरे टेस्ट मैच में रखे गए 407 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 131 ओवर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 334 रन बना कर मैच ड्रॉ करा लिया. विहारी ने इस मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के साथ बल्लेबाजी की थी और अंगद की तरह पैर जमा कर 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए थे. अश्विन ने उनका बेहतरीन साथ दिया था और शरीर पर कई गेंदें झेलने के बाद 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए थे. विहारी और अश्विन के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई थी. इससे पंत और पुजारा ने 148 रनों की साझेदारी की थी. विहारी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "अगर आप पहला सत्र देखेंगे और दूसरे सत्र का अधिकतर खेल देंखेंगे तो पता चलेगा कि हम जीत के लिए खेल रहे थे. जिस तरह से पंत और पुजारा खेले.

ईमानदारी से कहूं तो जैसे वह दोनों आउट हुए, मुझे नहीं लगा कि हम मैच जीत सकते हैं. मेरी चोट से पहले भी अश्विन पीठ में चोट के कारण संघर्ष कर रहे थे. अगर जरूरत पड़ती तो जडेजा कुछ ओवर खेल सकते थे." उन्होंने कहा, "ड्रॉ का इरादा तब आया जब हमें पता चला कि अश्विन दौड़ नहीं सकते हैं और फिर मुझे मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. पांचवें दिन आस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने 43 ओवर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था." विहारी ने बताया कि उन्होंने और अश्विन ने एक-एक ओवर खेलने का फैसला किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "हमने हर ओवर में बात की थी कि हमें क्या करना है. इस रणनीति ने भी मदद की. हमें बाहर से मैसेज आए लेकिन हमने पहले ही फैसला कर लिया था कि वह नाथन लॉयन को खेलेंगे और मैं तेज गेंदबाजों को खेलूंगा. पहली बात तो यह थी कि वह लॉयन को अच्छा खेल रहे थे और दूसरी बात यह थी कि मैं स्पिनर के खिलाफ अपना पैर नहीं निकाल पा रहा था."

उन्होंने कहा, "यह अच्छे से हुआ. वह लॉयन का सामना आसानी से कर रहे थे और मैं तेज गेंदबाजों का सामना अच्छे से कर रहा था." सिडनी में हासिल किए गए ड्रॉ ने ब्रिस्बेन में मिली शानदार जीत के लिए माहौल बना दिया था. इन दोनों टेस्ट मैच से पहले भारत को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एडिलेड में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. टीम पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है. विहारी ने कहा कि टीम ने एडिलेड के बाद बाकी के मैचों में पहले टेस्ट मैच को लेकर बात ही नहीं की. उन्होंने कहा, "एडिलेड टेस्ट के बाद, आप विश्वास नहीं करेंगे कि हमने एक टीम के तौर पर इस बारे में बात नहीं की. हमें ऐसा लगा कि यह पहले कभी नहीं हुआ. मुझे नहीं लगता कि यह दोबारा होगा." यह भी पढ़ें : Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली, देखें लिस्ट

उन्होंने कहा, "इसलिए आगे बढ़िए और मेलबर्न से शुरू हो रहे बाकी के तीन मैचों के बारे में सोचिए. अगर आप इस तरह से देखते हैं तो हैं हमने सीरीज 2-0 से जीती. हमने सब कुछ मैदान पर छोड़ दिया और आगे बढ़ गए. यह इस भारतीय टीम का हॉलमार्क है. हम इसी तरह खेलते हैं." भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेल चुके विहारी ने बताया कि वह सिडनी टेस्ट के बाद काफी दर्द में थे और इसी कारण सो नहीं पाए थे. विहारी ने बताया, "मैं शायद ही सो पाया था. दर्द काफी हो रहा था. एक चीज दर्द थी और एक चीज खुशी. मैं मुझे इंटरनेट, मैसेज के माध्यम से मिले प्यार और सम्मान से बेहद खुश था. मुझे लगता है कि मैं एक घंटे सोया था और फिर सुबह छह बजे उठ गया था."

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA, 3rd T20I: सेंचुरियन में शानदार जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने रच दिया नया कीर्तिमान, ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बनी

Team India Beat South Africa, 3rd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से दी करारी शिकस्त, मार्को जेनसन और हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां SA बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Team India vs South Africa, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रनों का विशाल लक्ष्य, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa vs India T20 Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े

\