Ind vs Aus, 3rd Test 2021: लैंगर ने बताया भारत से लोहा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया को क्या करना होगा

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को माना कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पिछले एक साल में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट में वे दोनों क्रीज पर समय बिताएंगे.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

सिडनी, 5 जनवरी: आस्ट्रेलिया (Australia) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने मंगलवार को माना कि डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पिछले एक साल में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट में वे दोनों क्रीज पर समय बिताएंगे. लैंगर ने मंगलवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, "डेवी (डेविड वार्नर) ने स्टीव स्मिथ की तरह ही काफी हद तक सीमित ओवरों की क्रिकेट खेली है.

उन्होंने पिछले 12 महीने से कोई भी चार दिवसीय क्रिकेट नहीं खेली है. वह भी अपनी चोट के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. यह कुछ ऐसा है, जिस पर हमने बात की है. वह खेल के मास्टर हैं. उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और उनका अनुभव उन्हें काम आएगा." मुख्य कोच ने साथ ही कहा कि वार्नर और स्मिथ दोनों को लय में लौटने के लिए क्रीज में बहुत समय बिताने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़े: Ind vs Aus 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले ये 2 घातक हथियार भारतीय बेड़े में शामिल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आ सकती है शामत.

उन्होंने कहा, "स्टीव (स्टीव स्मिथ) को हमेशा अभ्यास से फायदा मिलता है. मेलबर्न में मौसम की वजह से हम थोड़ा बाधित हुए. हम दुर्भाग्य से बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे. स्टीव बहुत सी गेंदों को हिट कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए बहुत कुछ किया. डेवी के लिए भी वही है. उन्होंने क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिताया है. उन्हें क्रीज पर समय बिताने की जरुरत है."

Share Now

संबंधित खबरें

AUstralia vs England, 5th Test Match Scorecard: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\