Virat Kohli Completed 16 Years In International Cricket: 'रन मशीन' के 16 साल का इंटरनेशनल करियर रहा बेमिसाल, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे; देखें कोहली के 'विराट' आंकड़े
Virat Kohli (Photo: X)

Virat Kohli Completed 16 Years In International Cricket: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे 16 साल पूरा कर लिया है. विराट ने आज ही के दिन 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था और आज वो दुनिया के महान बल्लेबाज में से एक है. विराट कोहली ने हाल ही में भारत को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीताया था. इसी के साथ विराट ने तीनों वाइट-बॉल आईसीसी ट्रॉफी जीती ली हैं. विराट ने शुरू से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. हालांकि अपने इस 16 साल के सफर में विराट ने उतार-चड़ाव देखें. लेकिन इसके बावजूद विराट ने कभी पीछे मूड के नहीं देखा.  विश्व क्रिकेट में विराट के शानदार प्रदर्शन पर के बाद उन्हें 'किंग' नाम मिला और इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद 'रन मशीन' के नाम से भी कहे जाने लगे. विराट ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुरे किए 16 साल, RCB ने दिग्गज खिलाड़ी को दी बधाई

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

विराट कोहली ने 2008 में अपने कप्तानी में भारत को अंडर-19 का खिताब जीताया. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की. विराट ने जबरदस्त के प्रदर्शन के बाद उन्हें कप्तान के रूप देखे जाने लगा. फिर एमएस धोनी के बाद विराट कोहली को भारत का तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया. विराट ने अपने कप्तानी में भारत को नई ऊंचाइयां पर पहुंचाया. विराट टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. विराट की कप्तानी ने टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीती. विराट कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. जिसमें 47 में जीत मिली और 17 में हार. इसके अलावा 11 मैच ड्रा रहे.

वनडे में शतकों के मामले में सचिन सहित दिग्गजों को छोड़ा पीछे 

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन ने वनडे में 452 पारियों में 49 शतक ठोके थे और विराट ने 252 पारियों में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने अब तक कुल 80 शतक लगाए हैं. ऐसे करने वाले वो दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट से आगे हमवतन सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले चौथे खिलाड़ी हैं. विराट ने सभी प्रारूपों को 26,942 रन बनाए हैं. विराट से आगे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग हैं. सचिन तेंदुलकर ने 34,357 रन बनाए हैं. इसके अलावा कुमार संगाकारा ने 28016 रन बनाए हैं. वहीं रिकी पोंटिंग ने 27483 रन बनाए हैं.

आईपीएल इतिहस में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली आईपीएल इतिहास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने आईपीएल 2008 से लेकर अभी तक केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला. विराट ने आईपीएल में 252 मैचों की 244 पारियों में 8 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का 38.67 का औसत और 131.97 का स्ट्राइक रेट रहा. विराट ने आईपीएल में 705 चौके और 205 छक्के लगाए.

विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 113 मैचों की 191 परियों में 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए. इस दौरान विराट ने 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक लगाए और विराट का टेस्ट में 254 बेस्ट स्कोर हैं. इसके अलावा वनडे में 295 मैचों की 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं. विराट ने वनडे में 93.54 की स्ट्राइक रेट से 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए। विराट का वनडे में 183 रन सर्वदिक स्कोर हैं. इसके अलावा टी20 में 125 मैचों की 117 पारियों में 48.07 की औसत से 4188 रन बनाए हैं. विराट ने टी20 में 137.04 का स्ट्राइक रेट है और विराट ने 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं. विराट का टी20 में 122 रन बेस्ट स्कोर हैं.