नई दिल्ली. राजधानी की दक्षिण दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतरे बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) के घर चुनाव के नतीजे आने से पहले ही एक बड़ी खुशखबरी आई है. बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) पिता बन गए हैं. उनके घर लड़के का जन्म हुआ है. इस बात की जानकारी खुद विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने ट्वीट करके दी. इस कपल की शादी साल 2011 में हुई थी. बता दें कि अर्चना पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने दिल्ली में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री ली और एमबीए भी पूरा किया था.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक सादे पारिवारिक समारोह में दोनों ने शादी की थी. दोनों का रिसेप्शन भिवानी पैलेस में आयोजित किया गया था. भिवानी विजेंदर सिंह (Vijender Singh) का पैतृक निवास भी है. ज्ञात हो कि विजेंदर सिंह (Vijender Singh) का जन्म 29 अक्टूबर 1985 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था. विजेंदर सिंह एक बेहद सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता महिपाल सिंह बेनीवाल हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर रहे हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: दक्षिणी दिल्ली सीट से कांग्रेस ने मुक्केबाज विजेंदर सिंह को बनाया उम्मीदवार
And it’s a baby boy 🦶🏽😊
— Vijender Singh (@boxervijender) May 14, 2019
विजेंदर (Vijender Singh) 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. पूरे इलेक्शन कैंपेनिंग के दौरान विजेंदर सिंह (Vijender Singh) बोलते रहे कि वे किसान के बेटे हैं इसलिए जनता के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली सीट (South Delhi) पर इस बार मुकाबला कांटे का है. बॉक्सर विजेंदर (Vijender Singh) के सामने बीजेपी (BJP) के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राघव चड्ढा हैं. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. दिल्ली में इस बार कुल 60.52 फीसदी मत पड़े जबकि दक्षिणी दिल्ली के 58.68 फीसदी वोट डाले गए.