अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024: 8 मेडल के साथ पहली बार भारतीय महिला पहलवानों ने जीता U17 टीम खिताब

अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन जॉर्डन के अम्मान शहर में प्रिंसेस सुमाया बिंत अल-हसन एरिना में हो रहा है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 19 से 25 अगस्त तक चलेगा, जिसमें विश्व भर के युवा पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वार्षिक टूर्नामेंट में तीन प्रमुख कुश्ती डिसिप्लिन - पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन, और महिला फ्रीस्टाइल में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.

इस चैंपियनशिप में प्रत्येक डिसिप्लिन में 10 विभिन्न भार वर्गों में पदक दिए जा रहे हैं, जिनमें कुल 30 पदक स्पर्धाओं में से भारतीय पहलवान 29 में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय दल में ग्रीको-रोमन में 10, पुरुष फ्रीस्टाइल में 10, और महिला फ्रीस्टाइल में 9 पहलवान शामिल हैं.

अब तक इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल 10 पदक जीते हैं, जिनमें से 5 स्वर्ण, 1 रजत, और 4 कांस्य पदक शामिल हैं. इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को विश्व कुश्ती के मानचित्र पर एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

महिला फ्रीस्टाइल में स्वर्णिम सफलता

महिला फ्रीस्टाइल प्रतियोगिताएं 21 से 23 अगस्त तक आयोजित की गईं, जिसमें भारतीय महिला पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत ने महिला फ्रीस्टाइल में कुल 5 स्वर्ण पदक जीते, जिससे देश का मान बढ़ा.

भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवानों ने निम्नलिखित पदक जीते:

गोल्ड मेडल विजेता

  • अदिति कुमारी (43 किग्रा)
  • नेहा सांगवान (57 किग्रा)
  • पुलकित (65 किग्रा)
  • काजल (69 किग्रा)
  • मानसी लाठेर (73 किग्रा)

सिल्वर मेडल पदक विजेता

  • श्रुतिका पाटिल (46 किग्रा)

कांस्य पदक विजेता

  • बाला राज (40 किग्रा)
  • मुस्कान (53 किग्रा)

ग्रीको-रोमन में भी भारतीय पहलवानों का जलवा

ग्रीको-रोमन प्रतियोगिताएं 19 से 21 अगस्त तक आयोजित की गईं, जिसमें भारतीय पहलवानों ने दो कांस्य पदक जीते.

भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों ने निम्नलिखित पदक जीते

कांस्य पदक विजेता

  • रौनक दहिया (110 किग्रा)
  • साईनाथ पारधी (51 किग्रा)

पुरुष फ्रीस्टाइल में उम्मीदें बरकरार

पुरुष फ्रीस्टाइल प्रतियोगिताएं 23 अगस्त से शुरू हुई हैं और 25 अगस्त को समाप्त होंगी. भारतीय पुरुष पहलवानों से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय सुधार

पिछले साल इस्तांबुल में आयोजित अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने 1 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक जीते थे. इस साल भारत ने 5 स्वर्ण पदक जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है.

भारतीय पहलवानों ने अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित होता है कि भारतीय कुश्ती का भविष्य उज्ज्वल है, और आने वाले वर्षों में ये युवा पहलवान और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे.