आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 Women's T20 World Cup) साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है. वर्ल्ड कप 14 जनवरी से शुरू हुआ था, इस इवेंट में कुल 41 मैच खेले जाने वाले है. इसमें आईसीसी के 11 पूर्ण सदस्य और 5 सहयोगी देशों समेत 16 टीमें मैदान में नजर आएंगी. ग्यारह पूर्ण सदस्य देश अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में ऑटो इंट्री मिली थी. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे. शेष पांच स्पॉट आईसीसी के पांच क्षेत्रों में क्षेत्रीय योग्यता के माध्यम से चुने गए हैं. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 85 रनों से हराया, मन्नत कश्यप और अर्चना देवी ने की शानदार गेंदबाजी
कहां और कब खेला जाएगा मैच?
पोटचेफस्ट्रूम खेले जायेंगे 2 मैच (Senwes Park, Potchefstroom)
- इंडोनेशिया बनाम आयरलैंड - दोपहर 1:30 बजे पोटचेफस्ट्रूम
- न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज - शाम 5:15 बजे पोटचेफस्ट्रूम
- इंग्लैंड बनाम रवांडा - दोपहर 1:30 बजे - पोटचेफस्ट्रूम (यूनी)
- पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे - भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे - पोटचेफस्ट्रूम (यूनी)
टीवी पर अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के पहले दिन ग्रुप चरण के मैच कहां देखें?
भारत में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच का प्रसारण नहीं किया जाएगा. हालांकि, आप नॉकआउट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. U-19 महिला T20 विश्व कप मैच को FANCODE ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.
ट्वीट देखें:
Icc women's u19 t20 world cup 2023
Today's Matches schedule 👇👇#CricketTwitter #U19T20WorldCup pic.twitter.com/92IpDnzn3R
— WomensCricCraze🏏 #U19WORLDCUP (@WomensCricCraze) January 19, 2023