Tokyo Olympics 2020: मैरीकॉम का जीत के साथ आगाज, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
मैरी कोम (Photo Credits: Instagram)

टोक्यो: लंदन ओलंपिक (London Olympics) में कांस्य पदक (Bronze medal) जीतने वाली भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कोम (MC Mary Kom) ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) फ्लाईवेट (Flyweight) कटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. छह बार की विश्व चैम्पियन (World champion) मैरी कोम ने कोकुजिकाम एरेना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नादेज (Miguelina García Hernádez) को 4-1 से हराया.  Tokyo Olympics 2020: Google ने टोक्यो ओलंपिक का जश्न मनाने के लिए डूडल चैंपियन आइलैंड गेम्स लॉन्च किया

टोक्यो की रिंग में मैरीकॉम ने अपने पहले मुकाबले की शुरुआत सोची समझी रणनीति के साथ की. उन्होंने पूरे मुकाबले में अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए मुकाबला जीता. 3 राउंड के मुकाबले में मैरीकॉम ने पहला राउंड संभलकर खेला.

मैरी कोम को मुक्केबाजी में भारत के लिए पदक का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. मैरी ओलंपिक मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज हैं.